बिहार से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी जिले में डीजे की तेज आवाज दूल्हे की मौत का कारण बन गई. साउंड से दूल्हे को बेचैनी होने लगी और फिर वह बेहोश हो गया था. जब तक दूल्हे को अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद से दूल्हा-दुल्हन के परिवार में मातम छाया हुआ है. बताया गया कि यहां डीजे पर प्रतिबंध है फिर भी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात इंदरवा गांव की रहने वाली युवती की शादी परिहार प्रखंड के धनहा पंचायत के मनिथर वार्ड संख्या 9 के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व. गुदर राय से होने थी. बता दें कि दुल्हन से साथ फेरे लेने के लिए घर पर बारात आ गई थी. धूमधाम से बारात का स्वागत के बाद स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन मौजूद थे. सामने घराती और बाराती बैठे थे और तेज आवाज में डीजे पर गाने बज रहे थे.
बिहार के सीतामढ़ी में डीजे का साउंड बना मौत का कारण..
खुशियों के साथ अपनी दुल्हनिया को लेने गया दूल्हा, उसे क्या पता था कि ये सफर उसका आखिरी होगा.
कुदरत का कैसा खेल, शादी से पहले ही उजड़ गया दुल्हन का घर pic.twitter.com/RiRtHxqUPZ
— Ritu Sharma/ ऋतु शर्मा (@RituSharmazee) March 3, 2023
यह भी पढ़ें: इस होली में 'मस्त मिजाज होली के' सॉन्ग बजा कर हिला दें यूपी-बिहार, फगुआ आने से पहले ही गाने ने तोड़े रिकॉर्ड
ऐसे हुई मृतक की पहचान
आपको बता दें कि मृतक दूल्हे की पहचान परिहार प्रखंड की धनहा पंचायत के मनिथर वार्ड-9 के रहनेवाले स्वर्गीय गुदर राय के पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है. जिला परिषद प्रतिनिधि कुदुस रजा ने बताया कि बारात दौरान मंच पर जयमाल की रस्म हो चुकी थी. साथ ही दोनों अपने रिश्तेदार, परिवार और दोस्तों के साथ फोटो खिंचवा रहे थे. इसी बिच अचानक दूल्हा बेहोश होकर स्टेज पर गिर पड़ा. दूल्हे के गिरते ही अफरातफरी मच गई. वहां मौजूद परिजन उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे सीतामढ़ी बेहतर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था तब तक रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
मौजूद लोगों ने किया खुलासा
बता दें कि वहां मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार परिहार प्रखंड के मनिथर गांव निवासी सुरेंद्र की शादी इंदरवा गांव की एक लड़की से होनी थी, बुधवार की रात बारात आई थी, जिसमें बारातियों का स्वागत बेहतर धूमधाम से किया गया. जयमाला के समय हर्षोल्लास में दोनों परिवारों के लोग शामिल हुए.जयमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ दोनों परिवारों के सदस्यों का काफी देर तक फोटो सेशन हुआ. इस दौरान तेज आवाज में डीजे पर सॉन्ग भी बज रहा था. दूल्हा सुरेंद्र इससे परेशान था, जिसमें दूल्हे ने कई बार डीजे बंद करने को भी कहा, लेकिन खुशियों के बिच किसी ने उसकी बात नहीं सुनी. इसी बिच तेज साउंड के वजह से दूल्हा अचानक स्टेज पर ही बेहोश होकर गिर गया. जब डॉक्टर ने दूल्हे को मृत घोषित किया तब से दोनों परिवारों में दोनों परिवारों में मातम का माहौल छा गया है. एक परिवार का बेटा अचानक मौत से उनसे छिन गया तो दूसरे परिवार की बेटी का घर बसने से पहले ही उजड़ गया.
HIGHLIGHTS
- बिच शादी में दूल्हे को आया हार्ट अटैक
- सुहागन होने से पहले ही दुल्हन होगी बिधवा
- दोनों परिवार में मातम का माहौल
Source : News State Bihar Jharkhand