Bihar News: शिक्षा विभाग ने जन्माष्टमी, राखी, महासप्तमी समेत इन  छुट्टियों को किया रद्द

बिहार की शिक्षा व्वयस्था को दुरुस्त करने के लिए विभाग द्वार एक के बाद एक लगातार कई निर्णय लिए जा रहे हैं. अब बिहार के सरकारी स्कूलों में रक्षाबंधन, तीज और जीउतिया के मौके पर सरकारी छुट्टी नहीं रहेगी.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
education dept

शिक्षा विभाग( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार की शिक्षा व्वयस्था को दुरुस्त करने के लिए विभाग द्वार एक के बाद एक लगातार कई निर्णय लिए जा रहे हैं और अब बिहार के सरकारी स्कूलों में रक्षाबंधन, तीज और जीउतिया के मौके पर सरकारी छुट्टी नहीं रहेगी. इसके अलावा महासप्तमी के अवसर पर भी शिक्षा विभाग में छुट्टी नहीं रहेगी. बिहार की शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए नए आदेश के मुताबिक, इस वर्ष त्योहार के मौके पर सिर्फ 10 दिनों की छुट्टी रहेगी इसमें से तीन दिन तो रविवार ही हैं.

ये भी पढ़ें-त्यौहारी छुट्टियां रद्द करने पर गिरिराज सिंह का नीतीश सरकार पर हमला, कहा-'हिंदुओं के त्यौहारों को किया जा रहा टारगेट'

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक विद्यालयों  में कम-से-कम 200 दिन और मध्य विद्यालयों  में कम से कम 220 दिन क्लास चलना चाहिये. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की अनुसूची के तहत प्राथमिक विद्यालयों (I-V) में कम-से-कम 200 दिन तथा मध्य विद्यालयों (VI-VIII) में कम-से-कम 220 दिनों के कार्यदिवस का प्रावधान है. चुनाव परीक्षा विधि-व्यवस्था त्योहार, अनुष्ठान संबंधी आयोजन, बाढ़, प्राकृतिक आपदाओं, विभिन्न प्रकार आयोग की परीक्षाओं/भर्ती परीक्षाओं से उत्पन्न होने वाली स्थिति के कारण विद्यालयों का पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो जाता है. साथ ही, त्योहारों / अनुष्ठानों में विद्यालयों के बंद होने की प्रक्रिया में एकरूपता नहीं है. किसी त्योहार में किसी जिले में विद्यालय चल रहे होते हैं और उसी त्योहार में अन्य जिलों में विद्यालय बंद रहते हैं.

publive-image

पत्र में आगे लिखा है कि उपरोक्त भ्रम की स्थिति को दूर करते हुए विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि सभी राजकीय / राजकीयकृत / प्रारंभिक एवं माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश एवं समय-सारणी में तारतम्यता लाने के उद्देश्य से वर्ष 2023 के बचे हुए दिनों के लिए निम्न तालिका के अनुसार ही अगला अवकाश रहेगा और विद्यालय बंद रहेंगे. ऐसे में शिक्षा  विभाग ने ये निर्णय लिया है कि सभी राजकीय / राजकीयकृत / प्रारंभिक और माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साल 2023 के बचे हुए दिनों के लिए एक समान अवकाश होगा. 

1.    चेहल्लूम-06 सितम्बर (बुधवार)

2.    अनंत चतुर्दशी/ हजरत मोहम्मद साहब की जयंती-28 सितम्बर (गुरुवार)

3.    महात्मा गांधी जयंती- 2 अक्टूबर (सोमवार)

4.    दुर्गा पूजा- 22-24 अक्टूबर (रविवार से मंगलवार)

5.    दीपावली- 12 नवम्बर (रविवार)

6.    चित्रगुप्त पूजा / भैयादूज- 15 नवम्बर (बुधवार)

7.    छठ पूजा- 19-20 नवम्बर (रविवार और सोमवार)

8.    क्रिसमस डे- 25 दिसम्बर (सोमवार)

15 छुट्टी रद की गईं

शिक्षा विभाग के नये आदेश ने बिहार के सरकारी स्कूलों में इस साल की 15 दिनों की छुट्टियां रद्द की है. नीचे दिए गए त्यौराों की छुट्टियां रद्द की गई है.

रक्षाबंधन- 30 अगस्त

चेहल्लूम-6 सितंबर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी-07 सितंबर

हरितालिका तीज-18-19 सितंबर

अनंत चतुर्दशी/हजरत मो. साहब की जयंती-28 सितंबर

महात्मा गांधी जयंती-02 अक्टूबर

जीवित पुत्रिका व्रत(जीउतिया)-06 अक्टूबर

दुर्गा पूजा/श्री कृष्ण सिंह जयंती-19 से 24 अक्टूबर

दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज, छठ पूजा-13 से 21 नवंबर

गुरूनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा-27 नवंबर

क्रिसमस डे-25 दिसंबर

HIGHLIGHTS

  • बिहार के शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
  • शिक्षा विभाग की कई त्यौहारी छुट्टियों को किया गया रद्द
  • रक्षाबंधन, चेहल्लूम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समेत कई छुट्टियां की गईं रद्द

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Education Department vacation cancel by education department Education Department of Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment