बिहार के स्कूलों में छुट्टी में कटौती के फैसले को सरकार ने वापस ले लिया है. शिक्षकों के विरोध के बाद शिक्षा विभाग बैकफुट पर आ गया है. स्कूलों में तीज, रक्षा बंधन जैसे महत्वपूर्ण पर्व की छुट्टी रद्द कर दी गई थी. जबकि छठ, दीपावली की छुट्टियों में कटौती की गई थी. शिक्षा विभाग ने 5 दिन के अंदर ही इस आदेश को वापस ले लिया है. इस संबंध में 4 सितंबर को शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव KK पाठक बिहार में शिक्षा व्यवस्था के हालात सुधारने के लिए एक के बाद फरमान जारी कर रहे हैं.
शिक्षकों में खुशी की लहर
बीते कुछ दिनों पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव KK पाठक के द्वारा ये फ़रमान जारी किया गया था कि सितंबर माह से दिसंबर तक की छुट्टियों में कटौती की जाएगी, जहां पहले 23 दिनों की छुट्टी थी. उसे घटाकर 11 दिन कर दिया गया. जिसे अब बीते दिन शिक्षक दिवस से पहले वापस कर लिया गया है और ऐसे में पटना के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों ने खुशी मनाई.
बच्चों में दिखी खुशी
वहीं, शिक्षक दिवस के दिन बच्चों को चॉकलेट भी बांटे गए और शिक्षकों का कहना है कि ये आदेश वापस ले लिया गया है, जिससे हम लोग काफी खुश हैं. आज काला दिवस मनाने वाले थे, लेकिन सरकार ने यह पहल करके हम लोगों को खुश कर दिया. वहीं, बच्चों का भी कहना है कि यह फरमान वापस लेने से हमें काफी खुशी मिली है.
RJD का बयान आया सामने
वहीं, इस मामले पर इसको लेकर RJD के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि जो राज्य सरकार के कैलेंडर होते हैं उसी के हिसाब से छुट्टियां दी जाएंगी. जो शिक्षा विभाग ने किया है उसे वापस ले लिया जाएगा और वही हुआ. साथ ही साथ सुशील मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि सुशील मोदी कुछ भी बोल सकते हैं. उनकी BJP में कोई खास इज्जत अब रही नहीं है. हम लोग सुशील मोदी को काफी दिनों से जानते हैं. उनकी अब कोई इज्जत नहीं है इस वजह से कुछ भी बोलते रहते हैं उनको अब कोई वैल्यू नहीं देता.
HIGHLIGHTS
- छुट्टी के कटौती के फैसले को लिया वापस
- शिक्षकों के विरोध के बाद वापस लिया फैसला
- 5 दिन के अंदर ही शिक्षा विभाग ने पलटा आदेश
- 29 अगस्त को जारी हुआ था छुट्टियों में कटौती का आदेश
Source : News State Bihar Jharkhand