बिहार के सिवान से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां सिवान में सड़क किनारे ट्रॉली बैग में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला, जिसके बाद लोगों के बिच हड़कंप मच गया है. बता दें कि, महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा में सड़क किनारे एक ट्रॉली बैग काफी देर से लावारिस पड़ा था. स्थानीय लोगों ने ट्रॉली बैग को संदिग्ध हालत में पड़ा देखा, काफी देर बाद भी जब किसी ने बैग वहां से नहीं उठाया तो लोगों ने ट्रॉली खोलकर देखा तो बैग में एक शव था, जिसको देखते ही लोगों के होश उड़ गए. इसके बाद इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी गई. घटना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शरीर पर कहीं चोट का निशान नहीं है. मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी 65 वर्षीय हरे कृष्ण तिवारी के रूप में की गयी है. वह जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे. इसको घटना को लेकर हरे कृष्ण तिवारी के बेटे मिथिलेश तिवारी ने बताया कि, रविवार को बाइक पर दो लोग आये थे, जिनके साथ वह घर से निकला था, आज उसका शव मिला है.
इसके साथ ही हरे कृष्ण तिवारी के बेटे ने बताया कि, रविवार की शाम दो अज्ञात लोग पिता से मिलने आये और उन्हें 10 हजार रुपये दिये, पिता ने पैसे अपनी बेटी को दिये और दोनों लोगों के साथ मोटरसाइकिल से निकल गये. इसके साथ ही सोमवार सुबह सूचना मिली कि उनका शव ट्रॉली बैग में है, अब यह हत्या कैसे हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी
इसके साथ ही आपको बता दें कि मिथिलेश तिवारी ने इस घटना के बाढ़ बताया कि, ''मेरे पिता मेरी बहन के पास रहते थे. वो गांव में जमीन का छोटा मोटा कारोबार करते थे. मां भी उनके ही साथ बहन के घर पर रहती है. वह 2 महीने से नागपुर में अपने रिश्तेदार के घर पर थी.''
पैसों के लेनदेन को लेकर होता था विवाद
साथ ही आपको बता दें कि, इस संबंध में महाराजगंज थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार का कहना है कि, ''पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या कैसे हुई इसकी जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल साफ़ देखा जा सकता है कि, मृतक के शरीर में कहीं भी चोट या खून का कोई निशान नहीं है. ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि कोई जहरीला पदार्थ देकर उनकी हत्या की गई है.'' मृतक के बेटे ने बताया कि, ''जमीन की खरीद-बिक्री में पैसे के लेनदेन को लेकर उसका कई लोगों से विवाद चल रहा था.''
HIGHLIGHTS
- सीवान में जमीन कारोबारी की हत्या
- सड़क किनारे पड़े ट्रॉली बैग में मिला लाश
- जांच में जुटी सीवान पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand