बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां बायसी थाना क्षेत्र के मल्हरिया पंचायत हाटगाछी गांव वार्ड नंबर दो में एक महिला की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई है. वहीं गुरुवार की सुबह गांव के किसान धीरेंद्र मंडल अपना खेत देखने गये थे. उसके खेत के पास पानी भरे गड्ढे में झाड़ियों के पीछे शव का पैर और हाथ दिख रहा था. बता दें कि जब किसान ने गांव आकर इसकी जानकारी दी तो गांव में हंगामा मच गया. मंगलवार से लापता बॉबी देवी की बेटी को जब जानकारी मिली तो वह भी उन्हें देखने पहुंची.
मंगलवार से चल रही थी तलाश
आपको बता दें कि जब उसने पास जाकर देखा तो उसने अपनी मां के हाथ की चूड़ी और पैरों की पायल से पहचान लिया कि यह उसकी मां का शव है. वहीं मंगलवार से जो चल रही महिला की तलाश वो आज मातम में बदल गयी. घटना के बाद मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने बताया कि, ''महिला के पति की करीब दो साल पहले पंजाब में बीमारी के कारण मौत हो गई थी और वह अपने तीन बच्चों के साथ किसी तरह अपना गुजारा कर रही थी.''
इसके साथ ही आपको बता दें कि मंगलवार की शाम सात बजे वह फोन पर बात करते हुए घर से बाहर निकली और अपनी बेटी से कहा कि वह कुछ देर में वापस आ रही है. वहीं दो दिन बाद उनका शव आया. स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने इसकी सूचना बायसी पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों को पुलिस ने दिलाया भरोसा
इस घटना के बाद थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि, महिला की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर की गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. जल्द ही हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- किसान को झाड़ियों में दिखा महिला का शव
- मंगलवार से चल रही थी तलाश
- परिजनों को पुलिस ने दिलाया भरोसा
Source : News State Bihar Jharkhand