बिहार के आरा में शनिवार को खाना बनाते समय गैस लीक होने से आग लग गई. इस दौरान खाना बना रही एक महिला आग में झुलस गई. उधर, अपनी भाभी को जलने से बचाने के दौरान युवक आग की लपटों में आने से बुरी तरह झुलस गया, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बता दें कि इस घटना को लेकर इलाके में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. घटना जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव की है.
आपको बता दें कि युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव निवासी पूजन पासवान के 22 वर्षीय पुत्र मिथिलेश पासवान और उनकी भाभी अखिलेश पासवान की 28 वर्षीय पत्नी रंभा देवी शामिल हैं.इधर, भाई अखिलेश पासवान ने बताया कि घर की महिलाएं रोजाना की तरह रसोई में खाना बना रही थीं, तभी सिलेंडर मिला कर रेगुलेटर की तरफ से छूटा और देखते ही देखते भीषण आग लग गई. इस दौरान मेरी पत्नी रंभा देवी आग की लपटों से झुलस गई.
वहीं अपनी भाभी को जलता देख मिथलेश आग बुझाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान उसने अपनी भाभी को सकुशल बाहर निकाल लिया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मिथिलेश बुरी तरह झुलस गया. काफी मशक्कत के बाद मिथिलेश के शरीर में लगी आग को बुझाया गया और आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए कोईलवर पीएससी अस्पताल ले जाया गया.
आपको बता दें कि अस्पताल में जाने के बाद डॉक्टरों ने मिथिलेश पासवान का प्राथमिक उपचार करने के बाद आरा रेफर कर दिया. आरा सदर अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज कराया जा रहा है. इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि युवक 60 से 65 फीसदी तक जल चुका है, लेकिन उसका प्राथमिक उपचार ठीक से किया गया है और उसे निगरानी में रखकर इलाज किया जा रहा है.
Source : News State Bihar Jharkhand