बिहारियों के लिए खुशखबरी: छपरा से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन का फैसला

अगले महीने यानी 8 मार्च को होली का त्योहार है और इसका असर रेलवे पर दिखाई दे रहा है, लेकिन बिहार में रहने वाले लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि रेल प्रशासन द्वारा छपरा से होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
holi2023 bihar

होली स्पेशल ट्रेन( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

अगले महीने यानी 8 मार्च को होली का त्योहार है और इसका असर रेलवे पर दिखाई दे रहा है, लेकिन बिहार में रहने वाले लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि रेल प्रशासन द्वारा छपरा से होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. होली पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05193/05194 छपरा-पनवेल होली स्पेशल ट्रेन का संचालन पूर्वोत्तर रेल प्रशासन द्वारा किया जाएगा. ये ट्रेनें 02, 09 और 16 मार्च, 2023 को पनवेल से चलेंगी, जबकि छपरा से 03, 10 और 17 मार्च, 2023 को चलेंगी. बता दें कि कुल मिलाकर ट्रेन का संचालन 03 ट्रिप के लिए किया जाएगा. यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

यह भी पढ़ें: कंपनी के बेस कैंप में अचानक लगी आग, धमाके की आवाज 3KM तक दी सुनाई

यह रहेगी स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग

आपको बता दें कि 05193 छपरा-पनवेल होली स्पेशल ट्रेन 02, 09 व 16 मार्च, 2023 को छपरा से 15.20 बजे, बलिया से 16.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.05 बजे, वाराणसी से 19:50 बजे रवाना होगी. साथ ही बनारस से 20.05 बजे, प्रयागराज से 22.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.20 बजे, कटनी से 03..35 बजे, जबलपुर से 05.00 बजे, इटारसी से 08.55 बजे, भुसावल से 13.25 बजे, नासिक रोड से 17.00 बजे, कल्यान से 19.50 बजे छूटकर पनवेल 21.00 बजे पहुंचेगी. 

होली से वापस आने वाले लोगों के लिए भी सुविधा

आपको बता दें कि होली से वापस आने वाले यात्रा में 05194 पनवेल-छपरा होली विशेष गाड़ी 03, 10 और 17 मार्च, 2023 को पनवेल से 22.50 बजे प्रस्थान कर के कल्यान से 23.43 बजे जाएगी. इसके साथ ही दूसरे दिन नासिक रोड से 02.35 बजे, भुसावल से 06.05 बजे, इटारसी से 11.35 बजे, जबलपुर से 16.20 बजे, कटनी से 17.45 बजे, सतना से 19.05 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज से 02.05 बजे, बनारस से 04.00 बजे, वाराणसी से 04.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.00 बजे, बलिया से 07.05 बजे छूटकर छपरा 08.50 बजे पहुंचेगी. बता दें कि इस वाहन की संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी के 02, साधारण द्वितीये श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02 कोच सहित कुल 22 कोच तैनात किए जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • होली को लेकर रेलवे प्रशासन का फैसला 
  • बिहार के छपरा से होली विशेष ट्रेन का होगा संचालन
  • छपरा से पनवेल के बीच तीन राउंड में चलेंगी ट्रेनें 

Source :

Bihar Breaking News Holi 2023 Holi 2023 Breaking holi train ticket booking Trains full for Holi Train Status for Holi Festival Trains from Bihar holi Bihar train
Advertisment
Advertisment
Advertisment