सुपौल में मामा की शादी में बन रहे थे लड्डू, खौलते तेल में गिरा भांजा, मौत

बिहार सुपौल से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है, जो सबके रोंटे खड़े कर देंगे. दरअसल सुपौल में भाई-बहन खौलते तेल से भरे कड़ाही में गिर गए. इस दर्दनाक घटना में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
supaul

शादी के लड्डू बने जहर( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार सुपौल से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है, जो सबके रोंटे खड़े कर देंगे. दरअसल सुपौल में भाई-बहन खौलते तेल से भरे कड़ाही में गिर गए. इस दर्दनाक घटना में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. शनिवार देर रात इलाज के दौरान एक बच्चे जो पांच साल का था उसकी मौत हो गई, जबकि बच्ची अब खतरे से बाहर है. ये मामला बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के वार्ड- 11 का है. दोनों बच्चे अपने मामा की शादी में शामिल होने आए थे, जिसमें ये दर्दनाक घटना हो गई. बात अगर शादी की करें तो 11 मार्च यानी आज बारात जानी थी, इसके लिए शुक्रवार को लड्डू बनाए जा रहे थे, उसी दौरान यह घटना हुई. बता दें कि शनिवार यानी कल शाम बच्चे की मौत के बाद शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. दूल्हे के भांजे की मौत से पुरे परिवार में सन्नाटा पसर गया और बच्चे की मौत के बाद शादी को भी टाल दिया गया है. इसलिए आज जो बारात निकलने वाली थी उससे रोक दिया गया.

यह भी पढ़ें: कटिहार: जीजा से हुआ जबरदस्त झगड़े पर साले ने फेंका तेजाब, बहन, मां समेत इतने लोग घायल

मामा की शादी में शामिल होने आया था भांजा 

आपको बता दें कि मृतक की पहचान संदीप जो 5 साल का था उसके रूप में हुई है. वहीं घायल बच्ची संध्या कुमारी 6 साल कि हैं. संदीप अररिया जिले के नाथपुर से अपने मामा मुन्ना सदा की शादी में भगवानपुर वार्ड 11 में आया था. बच्चे की झुलसने की घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं घटना के बाद शादी की सभी रस्में तुरंत ही रोक दी गईं. मृतक बच्चे के माता-पिता व दादा-दादी शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव नाथपुर ले गए. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की ओर से लापरवाही बरती गई. डॉक्टर ने दोनों बच्चों को खतरे से बाहर बताया तो परिजन उन्हें लेकर घर लौट गए. इधर, सुपौल के सिविल सर्जन डॉ. मिहिर कुमार वर्मा ने बताया कि सुपौल सदर अस्पताल में बढ़ती लापरवाही को लेकर मामला संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

बदली शादी की तारीख

साथ ही आपको बता दें कि मुन्ना की बारात 11 मार्च को भगवानपुर से कुपहा जाने वाली थी. खुशियों के साथ सभी लोग शादी की तैयारी कर रहे थे, लेकिन दूल्हा के भांजे की मौत के बाद चारों तरफ मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दूसरी ओर कुपहा यानी लड़की के घर में बाराती के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही वधू पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए और शादी की तारीख आगे बढ़ाकर 15 मार्च कर दी गई. इधर इस मामले में सुपौल सदर अस्पताल में लापरवाही बढ़ते जाने के मामले को लेकर सुपौल सिविल सर्जन डॉ मिहिर कुमार वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। फिलहाल सभी मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Crime New supaul news bihar supaul news bhagalpur common man issues Wedding laddus became poison children became ill
Advertisment
Advertisment
Advertisment