Weather Alert: पूर्णिया में अगले पांच दिनों तक कहर बरपाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने किसानों को दी विशेष सलाह

बिहार के मौसम में पिछले कुछ दिनों से लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, लेकिन बिहार में अब धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्णिया जिले में अगले 5 दिनों तक उमस भरी गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहेगा.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Weather Alert Purnia

बिहार का तापमान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के मौसम में पिछले कुछ दिनों से लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, लेकिन बिहार में अब धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्णिया जिले में अगले 5 दिनों तक उमस भरी गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहेगा. पूर्णिया में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जिसमें उमस भरी गर्मी और हल्के बादल छाने की संभावना है. साथ ही मौसम वैज्ञानिक ने बताया की फिलहाल बारिश की कोई भी संभावना नहीं है.

आपको बता दें कि पूर्णिया कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ के कृषि और मौसम विज्ञानी दयानिधि चौबे का कहना है कि, ''अगले 5 दिनों तक पूर्णिया में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी तो बहुत पहले शुरू हो गई थी लेकिन अब गर्मी का मौसम ठीक बीच में चल रहा है. इस वजह से धूप की तपिश और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. वहीं  उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा. साथ ही अपने शरीर में पानी की कमी को पूरा करते रहना होगा तभी इस गर्मी से राहत मिल पाएगी.''

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में बढ़ी गर्मी, कई जिलों में ऊपर चढ़ा पारा; जानें मौसम का हाल

जानिए अगले 5 दिन कैसा रहेगा आपके जिले का तापमान

मौसम वैज्ञानिक दयानिधि चौबे के मुताबिक, ''पूर्णिया में अगले 8 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36.30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.90 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. फिर 9 अप्रैल को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 10 अप्रैल को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 33.70 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. साथ ही 11 अप्रैल को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही 12 अप्रैल को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.''

HIGHLIGHTS

  • बिहार में अगले पांच दिनों तक कहर बरपाएगा गर्मी
  • किसानों को विशेष सलाह
  • पूर्णिया के लोग अगले 5 दिनों तक गर्मी से रहेंगे परेशान

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Weather Update Today purnia news Bihar Breaking News Purnia Hindi news Purnia Breaking Weather Alert in Purnia remain hot for the next five days
Advertisment
Advertisment
Advertisment