बिहार के दरभंगा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक एंबुलेंस खड़े ट्रक से टकरा गई, इस घटना में एंबुलेंस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. ये घटना मंगलवार देर रात बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल रोड नंबर 17 के समीप की है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. बता दें कि ये टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को डीएमसीएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया और एंबुलेंस चालक और उसके साथी का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले अनुज कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल एंबुलेंस चालक अंकित महतो और दीपक कुमार निवासी शाहगंज बीटा ओपी क्षेत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है.
आपको बता दें कि, जानकारी के अनुसार, दिल्ली से शव को लेकर एक एंबुलेंस सुपौल जा रही थी लेकिन दिल्ली मोड के पास अचानक खराब हो गई. मृतक के परिजनों ने शाहगंज निवासी विक्रम महतो को दूसरी एंबुलेंस के रूप में बुक किया था. चालक विक्रम महतो के पुत्र अंकित महतो और डिप्टी चालक दीपक कुमार एंबुलेंस लेकर दिल्ली मोड़ पहुंचे. साथ ही शव को खराब एंबुलेंस से निकालकर दूसरी एंबुलेंस में रखने के बाद परिजन दिल्ली से आए और एंबुलेंस के चालक को गांव पहुंचने के लिए मना कर किराया देने को कह रहे थे. इस घटना में आगरा के एंबुलेंस चालक अनुज तोमर की मौत हो गई है, जो शव को सौंप कर लौट रहे थे. बेता थानाध्यक्ष लवली कुमारी ने बताया कि घायल युवकों के बयान दर्ज कर लिये गये हैं और मृतक की पहचान आधार कार्ड से कर ली गयी है.
HIGHLIGHTS
- खड़े ट्रक से एंबुलेंस की जबरदस्त टक्कर
- एक की मौत, दो की हालत गंभीर
- आगरा का रहने वाला है मृतक
Source : News State Bihar Jharkhand