बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां मुजफ्फरपुर जिले में बेकाबू गति से दौड़ रहे वाहनों पर ब्रेक नहीं लग रहे हैं, जिससे लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. बता दें कि, जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी बसारत में स्टेट हाईवे 74 पर गुरुवार की सुबह ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा दो लोग घायल भी हो गए. मृतकों की पहचान बरुराज थाना क्षेत्र के काशी छपरा नरवारा निवासी मुकुंद कुमार (24) और नरवारा निवासी सुभाष कुमार (25) के रूप में हुई है. ये दोनों मृतक कार पर सवार थे. इसके अलावा कार में सवार अन्य दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है. साथ ही इस घटना के सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है.
आपको बता दें कि इस हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. इसके साथ ही यह सूचना मिलने के बाद साहेबगंज थाने की पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेने में जुटी है. बता दें कि साहेबगंज थाने की पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज जारी है.
बारात से लौट रहे थे कार सवार
इसके साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग बारात से लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा स्टेट हाईवे 74 पर हुआ. गौरतलब है कि बुधवार को भी जिले के सरैया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को कुचल दिया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बावजूद तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार सरकार की स्पेशल स्कीम, किसानों को आम के पौधे के साथ मिलेंगे 50 हजार रुपये; जानें
HIGHLIGHTS
- मुजफ्फरपुर में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर
- 2 की मौत, दो घायल
- बेकाबू वाहनों से लगातार हो रहे हादसे
Source : News State Bihar Jharkhand