JDU MLC राधाचरण साह को ED ने गिरफ्तार कर लिया और पटना लाया गया है. छापेमारी और लंबी पूछताछ के बाद ED ने आरा स्थित राधाचरण सेठ के फार्म हाउस से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. आज सुबह 11 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो बीती रात से अब तक राधा चरण साह ने कुछ भी नहीं खाया है और न रात में उन्हें नींद आयी है. पूरी रात वह जागते रहे. आज सुबह से ED दफ्तर के गेट बंद कर दिए गए हैं. करीब 11 बजे राधा चरण साह को कोर्ट लेकर जाया जाएगा. जिसके बाद उन्हें संभावित 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. इसके बाद वह कोर्ट परिसर से सीधा बेउर जेल जाएंगे. हालांकि अभी ED के द्वारा उन्हें रिमांड पर नहीं लिया जाएगा.
आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने किया था गिरफ्तार
इससे पहले ईडी ने उनके आरा समेत कई ठिकानों पर रेड की थी. छापेमारी में कई अहम दस्तावेज जब्त हुए. बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे करीब 20 अफसरों की टीम ने एक साथ उनके तीन ठिकानों में रेड मारी. टीम के साथ लोकल पुलिस और सीआरपीएफ जवान भी मौजूद रहे. राधाचरण साह के आरा शहर के बाबू बाजार वाले घर, होटल और अनाईठ के फार्म हाउस पर ये कार्रवाई हुई. ईडी के अधिकारी बैंक ट्रांजेक्शन और पेपर खंगाले. आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के मामलों में उनसे पूछताछ हुई एक सप्ताह पहले ईडी ने एमएलसी और उनके बड़े बेटे कन्हैया प्रसाद को समन भेजा था.
यह भी पढ़ें : बिहार में बीजेपी की सरकार बनते ही नीतीश का होगा 'इलाज', लालू जाएंगे जेल, बदमाशों का होगा पिंडदान: सम्राट चौधरी
राधा चरण साह के घर कब-कब हुई रेड
- बालू के अवैध कारोबार में शामिल होने का आरोप.
- फरवरी महीने में टैक्स चोरी मामले में IT ने मारी थी रेड.
- अनाईठ फार्म हाउस पर नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई थी.
- सहयोगी के घर से 35 करोड़ कैश मिलने की बात सामने आई थी.
- हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी.
- MLC के फार्म हाउस से 70 लाख कैश मिले थे.
- पैसों की गिनती के लिए 2 मशीनें मंगवाई गई थीं.
- 125 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ किया था.
कौन है राधा चरण साह?
- पहली बार साल 2015 में आरजेडी से एमएलसी का चुनाव लड़ा था.
- उस दौर में राधा चरण लालू यादव के परिवार के बेहद खास माने जाते थे.
- 2015 में NDA के प्रत्याशी हुलास पांडेय को 329 मतों से हराया था.
- बाद में पार्टी बदलकर JDU ज्वाइन कर लिया था.
- 2022 में दूसरी बार जेडीयू से विधान परिषद पहुंचे.
बीजेपी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना
उधर बीजेपी ने जेडीयू नेता की गिरफ्तारी के बाद नीतीश पर हमलावर है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा. घमंडिया गठबंधन में भ्रष्टाचार की जमात है. एक तरफ कोलकाता में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ हो रही है तो दूसरी तरफ राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी हो रही है जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं वो बचेंगे नहीं.
HIGHLIGHTS
- पटना लाए गए जेडीयू MLC राधाचरण सेठ
- आरा में गिरफ्तारी के बाद पटना लाए गए जेडीयू MLC
- आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने किया था गिरफ्तार
- आज सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश किए जाएंगे जेडीयू MLC
Source : News State Bihar Jharkhand