बिहार के नालंदा में 20 मुखिया पर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है.दरअसल, बिहार में सोलर लाइट लगाने के बाद भी दो दिन में राशि का भुगतान नहीं करने वाले 16 पंचायत मुखिया और पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही डीएम के आदेश पर डीपीआरओ नवीन कुमार पांडेय ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं. सोलर लाइट लगाने की प्रगति की समीक्षा के बाद डीपीआरओ ने सोमवार से दो दिन के अंदर भुगतान नहीं करने पर 16 पंचायतों के प्रधानों व पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन चारों में पंचायत प्रमुखों और पंचायत सचिवों ने सोलर लाइट लगाने में रुचि नहीं ली है. इनमें सरमेरा प्रखंड के ससौर, मलावां, मीरानगर और कोरई की पंचायतें शामिल हैं. उक्त पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिवों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि यदि 2 दिन के भीतर सोलर लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो उक्त पंचायतों के मुखिया के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी.
आपको बता दें कि सोलर लाइट लगाने के बाद मुखिया व पंचायत सचिवों द्वारा संबंधित एजेंसी को राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इनमें बादराबाद,धुरगांव, ग्यासपुर, केशोपुर, कोशियावां, मंडाछ, हुसैना, इसुआ, केनार, चेरो, धनुकी, सरमेरा,डुमरावां, बियावानी, हरगावां, मुरौरा के मुखिया और पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की जाएगी.
इसके साथ ही डीपीआरओ ने बताया कि, ''दो दिन के अंदर सोलर लाइट लगाने का काम शुरू करने का आदेश दिया गया है, जिसमें पारथु, औंगारी, गोमहर, केशोपुर में लाइट लगाए जाने के बाद भी ब्रेडा, तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव के द्वारा संयुक्त निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित नहीं किया, उन लोगों को भी चेतावनी दी गयी है.
HIGHLIGHTS
- नालंदा में 20 मुखिया पर होगी अब कानूनी कार्रवाई
- 4 मुखिया ने सोलर लाइट लगाने में नहीं ली रूचि
- 16 ने नहीं किया था भुगतान
Source : News State Bihar Jharkhand