/newsnation/media/media_files/2025/02/18/RHC4Q1ct9t4K5hYNvO73.jpg)
बदमाशों पर फायरिंग करती पुलिस Photograph: (X/@ANI)
Patna Encounter: बिहार से बड़ी खबर सामने आई है. पटना में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है. पुलिस ने छह बदमाशों में से चार अपराधियों को अरेस्ट कर लिया है. राम लखन सिंह पथ पर फायरिंग के बाद सभी बदमाश एक इमारत में घुस गए, जहां से वे पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे. वहीं, पुलिस ने चारों से बदमाशों को घेरकर जवाबी फायरिंग की. ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश भागने में भी सफल हुए हैं.
जरूर पढ़ें: कौन हैं हर्षवर्द्धन सपकाल, जिन्होंने संभाला महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, समझें- क्यों मिली कमान
बदमाशों को पकड़ने गई थी पुलिस
पुलिस खुफिया इनपुट के आधार पर बदमाशों को पकड़ने गई थी. इस ऑपरेशन में चारों थानों की पुलिस को शामिल किया गया. पुलिस ने पटना के कंकड़बाग थाना इलाके में बदमाशों को घेर लिया. पुलिस ने उनको सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी बदमाशों को करारा जवाब दिया. इस दौरान पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज रहा था.
जरूर पढ़ें: अमेरिका से डिपोर्ट अवैध अप्रवासी भारतीयों का तीसरा जत्था आया, अमृतसर में लैंड किया विमान, 112 लोग सवार
यहां देखें- पटना में एनकाउंटर
Bihar: In Patna, six armed criminals entered a building after firing shots on Ram Lakhan Singh Path. Police surrounded the area, and a live encounter ensued as the criminals barricaded themselves inside pic.twitter.com/ut4iKMIwAr
— IANS (@ians_india) February 18, 2025
जरूर पढ़ें: AgustaWestland scam: SC का अहम फैसला, डील में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को दी जमानत, 6 साल से था हिरासत में
इमारत में घुसे बदमाश
पुलिस फायरिंग से बचते हुए बदमाश एक इमारत में जा घुसे. पुलिस ने इलाके को घेर लिया और अपराधियों के अंदर घुसने पर मुठभेड़ जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसटीएफ टीम भी पहुंच गई.
हिरासत में लिए गए 4 अपराधी
पटना के SSP अवकाश कुमार ने कहा, 'इमारत में बदमाश घुसे थे, इसलिए पुलिस ने धैर्यपूर्वक काम लिया. पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं की गई. सभी आम नागरिक सकुशल हैं और हमने 4 अपराधियों को हिरासत में लिया. ऐसा लग रहा है कि कुछ अपराधी भागने में सफल हुए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं.'
#WATCH बिहार: पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा, "...उस बिल्डिंग में क्योंकि आम नागरिक भी थे इसलिए पुलिस ने बहुत ही धैर्यपूर्वक कार्य किया। पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं की गई। सभी आम नागरिक सकुशल हैं और हमने 4 अपराधियों को हिरासत में लिया। ऐसा लग रहा है कि कुछ अपराधी भागने… https://t.co/Do0qkeEFN1pic.twitter.com/Cj20L1Uwx0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
जरूर पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दिया हिंदू समाज की एकता पर जोर, बताया क्या चाहता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ