बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां गुरुवार को एक बड़ी घटना घटी. खबर दानापुर से है, जहां दानापुर सगुना मोड़ पुलिस चौकी में भीषण आग लग गयी, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गई. बता दें कि इस घटना में पूरा थाना जलकर राख हो गया. इस घटना में थाने में रखी 3 राइफल और 200 जिंदा कारतूस जलने की बात सामने आ रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिसमें प्लास्टिक से बनी सगुना पुलिस चौकी जलकर राख हो गई. आग लगने की घटना के बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया जो आग बुझाने की कोशिश कर रही है.
वहीं इस थाने में पुलिसकर्मी भी रहते थे, जिनका सामान भी जल गया, इसके साथ ही कई जब्त मोटरसाइकिलें और घर भी जलकर राख हो गये. सिटी एसपी राजेश कुमार ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, ''जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन तीन राइफलें जल गईं. इस मामले में दानापुर थाना प्रभारी ने बताया कि 200 राउंड गोलियां भी जली हैं और आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.''
इसके साथ ही आपको बता दें कि मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. थोड़ी सी आग बाकी है, वह भी बुझ जायेगी. वहीं इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि, गोलियां आग में तपने के कारण उड़ने लगीं और गोली चलने जैसी आवाज आ रही थी, जिसके बाद इलाके के कई लोग देखने के लिए बाहर आने लगे और फिर जानकारी हुई. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि अब लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें बना रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- पटना पुलिस चौकी में लगी भीषण आग
- कई रायफल, 200 गोलियां जल के खाख
- दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची
Source : News State Bihar Jharkhand