Advertisment

Bihar News: सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी. पटना के सैदपुर नाला जीर्णोद्धार हेतु 2 सौ 59 करोड़ 81 लाख मंजूर किए गए हैं.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
nitish kumar news pic

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी. पटना के सैदपुर नाला जीर्णोद्धार हेतु 2 सौ 59 करोड़ 81 लाख मंजूर किए गए हैं. नाले के दोनों तरफ सड़क भी बनेगी. अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग की तरफ से 10 आवासीय स्कूल बनाए जायेंगे. सहरसा मे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बनाए जाएंगे. पटना मास्टर प्लान के तहत पेट्रोल पम्प, चार्जिंग स्पॉट, गैस स्टेशन, ATM और पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. नालंदा के चंडी में संचालित इंजिनियरिंग कॉलेज में विकाश कार्य के लिए और राशि जारी की जाएगी. वहीं, बगहा में (तिरुपति सुगर LTD को) औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली 2016 NOC दी गई. 35 करोड़ 60 लाख रुपये BPSC परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: गोपालगंज दौरे पर लालू-राबड़ी, मां थावे भवानी के दरबार में की पूजा-अर्चना

बैठक में कुल 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर

1. राज्य स्कीम मद से डॉ० भीम राव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय प्रखण्ड-सह-अंचल मसौढ़ी, जिला-पटना में विद्यालय भवनों (720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कुल छियालीस करोड़ सात लाख सन्तानवे हजार रुपये मात्र की दर पर निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति.

2. राज्य स्कीम मद से डॉ० भीम राव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय प्रखण्ड-सह-अंचल अकबरपुर, जिला-नवादा में कर विद्यालय भवनों (720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कुल छियालीस करोड़ सात लाख सन्तानवे हजार रुपये मात्र की दर पर निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति

3. राज्य स्कीम मद से डॉ० भीम राव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय प्रखण्ड-सह-अंचल छातापुर, जिला-सुपौल में विद्यालय भवनों (720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कुल 46,07,97,000 /-(छियालीस करोड़ सात लाख सन्तानवे हजार रुपये) मात्र की दर पर निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति.

4. राज्य स्कीम मद से डॉ० भीम राव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय प्रखण्ड-सह-अंचल विभुतिपुर, जिला- समस्तीपुर की में विद्यालय भवनों (720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कुल 46,07,97,000 /-(छियालीस करोड़ सात लाख सन्तानवे हजार रुपये) मात्र की दर पर निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति.

5. राज्य स्कीम मद से डॉ० भीम राव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय प्रखण्ड-सह-अंचल पटना सदर, जिला-पटना में विद्यालय भवनों (720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कुल 46,07,97,000 /-(छियालीस करोड़ सात लाख सन्तानवे हजार रुपये) मात्र की दर पर निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति.

6. राज्य स्कीम मद से डॉ० भीम राव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय प्रखण्ड-सह-अंचल फुलवारीशरीफ,  जिला-पटना में विद्यालय भवनों (720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कुल 46,07,97,000 /-(छियालीस करोड़ सात लाख सन्तानवे हजार रुपये) मात्र की दर पर निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति.

7. राज्य स्कीम मद से डॉ० भीम राव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय प्रखण्ड-सह-अंचल टिकारी, जिला-गया में विद्यालय भवनों (720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कुल 46,07,97,000/-(छियालीस करोड़ सात लाख सन्तानवे हजार रुपये) मात्र की दर पर निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति.

8. राज्य स्कीम मद से डॉ० भीम राव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय प्रखण्ड-सह-अंचल बहादुरपुर, जिला-दरभंगा में विद्यालय भवनों (720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कल 46,07,97,000 /-(छियालीस करोड़ सात लाख सन्तानवे हजार रुपये) मात्र की दर पर निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति.

9. राज्य स्कीम मद से डॉ० भीम राव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय . प्रखण्ड-सह-अंचल  डोभी,  जिला-गया में विद्यालय भवनों (720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कूल 46,07,97,000/-(छियालीस करोड़ सात लाख सन्तानवे हजार रुपये) मात्र की दर पर निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति.

10. राज्य स्कीम मद से डॉ० भीम राव अम्बेदटकर आवासीय विद्यालय  प्रखण्ड-सह-अंचल बेलागंज, जिला-गया में विद्यालय भवनों (720 आसन) का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित स्थूल प्राक्कलन कुल 46,07,97,000/-(छियालीस करोड़ सात लाख सन्तानवे हजार रुपये) मात्र की दर पर निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति.

11. आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजनांतर्गत पटना शहर के सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार हेतु सेंटेज सहित कुल राशि 259,87,00,000,/- (दो सौ उनसठ करोड़ इक्यासी लाख रुपये) मात्र की योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यकारी एजेंसी के रूप में बुडको को नामित करने के संबंध में.

12. पटना महायोजना-2031 के क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ, राज्य उच्च पथ एवं न्यूनतम 30 मीटर चौड़ी सड़क से सटे भूखंडों पर पेट्रोल पम्प, गैस स्टेशन एवं अन्य मार्गीय सुविधाओं की अनुमति के संबंध में.

13. “मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना-2023” अन्तर्गत कित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्राप्त आवेदनों को वैधत्ता प्रदान किये जाने हेतु वर्ष 2022 एवं वर्ष 2023 में निर्गत आय प्रमाण पत्र की मान्यता देने एवं किसी वित्तीय वर्ष की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन प्राप्त करने की कार्रवाई अगले वित्तीय वर्ष में किये जाने की स्थिति में उपरोक्त आधार पर ही आय प्रमाण-पत्र को अनुमान्य किये जाने की स्वीकृति.

14. नालन्दा जिला में स्थापित एवं संचालित नालन्दा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, चण्डी के द्वितीय चरण में प्रस्तावित भवनों के निर्माण एवं बाहय विद्युतीकरण सहित परिसर विकास कार्यों की पूर्व स्वीकृत योजना लागत रुपये 4657.57 लाख (छियालीस करोड़ संतावन लाख संतावन हजार रूपये) मात्र का पुनरीक्षित योजना लागत रुपये 6845.50 लाख (अड्सठ करोड़ पैंतालीस लाख पचास हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति तथा राशि आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना को विमुक्त करने के संबंध में.

15. सात निश्चय कार्यक्रम के तहत शेखपुरा जिला में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के निर्माण कार्य की पूर्व स्वीकृत योजना लागत रुपये 73.3 करोड़ (तिहत्तर करोड़ तेरह लाख रुपये) मात्र का पुनरीक्षित योजना लागत रुपये 110.0352 करोड़ (एक सौ दस करोड़ तीन लाख बावन हजार रुपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में. 

16. व्यवहार न्यायालय, मधुबनी में 15 कोर्ट भवन (G+4) का निर्माण के निमित्त कुल रुपये 31,94,13,000 ,/- (इकतीस करोड़ चौरानवे लाख तेरह हजार) रुपये की प्राक्कलित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति.

17. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (आयुर्विज्ञान), नई दिल्‍ली द्वारा आयोजित. पी.जी. स्पॉन्सर्ड डी.एन.बी. (पोस्ट एम.बी.बी.एस. एवं पोस्ट डिप्लोमा) सीट हेतु राज्य सरकार के अधीन नियमित रूप से कार्यरत चिकित्सकों को सवैतनिक अनापत्ति प्रदान करने के संबंध में.

18. डॉ. रोहित निराला, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, मुंगेर को दिनांक-07.06.2016 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सरकारी सेवा से बर्खास्त करने के संबंध में.

19. जमुई जिलान्तर्गत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई की स्थापना हेतु अंचल-जमुई, मौजा-अमरथ, थाना सं.-237 के विभिन्न खाता खेसरा (भूमि विवरणी संलग्न-परिशिष्ट-I) की कुल 5.10 एकड़ गैरमजरूआ मालिक /आम किस्म-परती कदीम भूमि को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण के संबंध में.

20. मेसर्स औरो सुन्दरम्‌ फूड एण्ड फीड्स प्रा. लि., बियाडा, फारबिसगंज, अररिया. को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली-2016 के नियम-7(2(iv) के आलोक में वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति देने के संबंध में.

21. मेसर्स तिरूपति सुगर लि., बगहा, प. चम्पारण को बिहार औद्योगिक. निवेश. प्रोत्साहन. नियमावली-2016 के नियम-7(2)(iv) के आलोक में वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति देने के संबंध में.

22. “राजकीय अभियंत्रण एवं राजकीय पोलिटेकनिक, अनुदेशक संवर्ग नियमावली-2023” की स्वीकृति के संबंध में.

23. बहिर्वासी चिकित्सा के अन्तर्गत दन्त चिकित्सा (Tooth extraction, RCT Tooth implantation) पर हुए व्यय की प्रतिपूर्ति अनुमान्य होगी परंतु कास्मेटिक चिकित्सा की प्रतिपूर्ति अनुमान्य नहीं होगी, की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में.

24. सहरसा जिला में नये राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति.

25. सामान्य प्रशासन विभाग वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा एवं अन्य विभिन्न परीक्षाओं पर होने याले व्यय हेतु रुपये 35,60,00,000 /-(पैंतीस करोड़ साठ लाख रुपये) मात्र के बिहार आकस्मिकता निधि से की गई अग्रिम एवं निकासी की घटनोत्तर स्वीकृति के संबंध में.

HIGHLIGHTS

  • नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म
  • बैठक में कुल 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर
  • सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • बैठक में तमाम मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar nitish kumar news Nitish cabinet meeting
Advertisment
Advertisment