पिछले कई दिनों से बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था लेकिन अब बिहार में भी गर्मी ने दस्तक दे दी है और गर्मियां शुरू होते ही बिहार के कई जिलों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. बता दें कि प्रखंड अंतर्गत झिकटिया पंचायत के कई वार्डों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. साथ ही सरकार द्वारा इस योजना के तहत लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी लोगों के घरों में शुद्ध पानी नहीं पहुंच रहा है. स्थिति ऐसी है कि कहीं नल तक पानी पहुंचने के बाद भी उसे भी बंद कर दिया गया तो कहीं सिर्फ पाइप बिछा दिया गया सिर्फ इस उम्मीद में कि पानी की स्थिति ठीक हो जाएगी, लेकिन पानी नहीं पहुंच सका. पंचायत के वार्ड नंबर 03 और वार्ड नंबर 04 में इस योजना का लाभ दो महीने से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. गांव की गलियों में पानी के लिए पाइप बिछा दिए गए हैं, लेकिन करीब दो महीने से उनमें पानी आना बंद हो गया है.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज: दुल्हन के साथ हेराफेरी, शादी के तीन हफ्ते बाद पति ने दिखाई दरिंदगी, पत्नी को गर्म रॉड से दागा
सरकारी आंकड़ों के अनुसार हर घर में नल जल योजना का काम पूरा हो चुका है और हर वार्ड में पानी की टंकियां लगा दी गई हैं. हर घर तक पानी के लिए पाइप बिछा दी गई है और पानी के लिए नल लगा दिए गए हैं पर बड़ा सवाल यह है कि जहां काम हुआ है, वहां के लोगों को ही योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, तो योजना का लाभ किसे मिला ? पंचायत के झिकटिया गांव के वार्ड 03 और 04 के रहने वाली मुकिया देवी, दुलारी देवी, मालती देवी, चिंता देवी, परवा देवी, रजिया देवी, फूलवा देवी, देबन्ति देवी, फूटनदार देवी, विनेश्वर मांझी, कारु मांझी और समाजसेवक अनिल पासवान ने बताया कि इलाके में कुछ ही जगहों पर नल जल योजना का लाभ मिल रहा है बाकी सब इस योजना से दूर हैं.
आपको बता दें कि पानी के लिए पाइप और नल बिछा दिए गए हैं, लेकिन नल से पानी अभी तक सुचारू ढंग से शुरू नहीं हुआ है. जब सिस्टम चालू हुआ तो कुछ दिनों के लिए पानी आया, तब से वह नल के पानी का इंतजार कर रही है, दो महीने से अधिक समय से नल के पानी का इंतजार कर रही है. फिलहाल पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मुखिया को अवगत करवाया है, लेकिन मुखिया द्वारा इस समस्या में कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है. जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं. इन समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि, ''हम लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे हमें काफी परेशानी हो रही है. अब प्रशासन को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और हमारी इस समस्या को दूर करना चाहिए.''
HIGHLIGHTS
- बोधगया के ग्रामीणों में भारी आक्रोश
- गर्मी की शुरुआत में ही पानी के लिए हाहाकार
- कहीं से नहीं मिल रही राहत
Source : News State Bihar Jharkhand