बिहार के नालंदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां रविवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. ये घटना बिहारशरीफ-बरबीघा मुख्य मार्ग के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत गिलानी पावर हाउस के पास का है. बता दें कि, घटना के बाद मृतक की पहचान मोहन चौधरी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मृतक के चार बच्चे हैं और उसकी पत्नी की भी छह महीने पहले मौत हो चुकी है. सोमवार सुबह मृतक की पहचान सारी थाना क्षेत्र के अंबा बीघा गांव निवासी कैलाश चौधरी के पुत्र मोहन चौधरी (जिसकी उम्र 28 साल है) के रूप में हुई है.
आपको बता दें कि इस घटना के बारें में मृतक के परिजन ने बताया कि, ''युवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. रविवार की शाम मोहन साइकिल से घर लौट रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. साथ ही सोमवार सुबह पुलिस की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की.
आपको बता दें कि मृतक की तीन बेटी और एक बेटा है. 6 महीने पहले मृतक की पत्नी की भी बीमारी से मौत हो चुकी है. माता-पिता की मौत के बाद चारों बच्चों के सिर से माता-पिता का साया ही मिट गया है. उनके दादा बच्चों की परवरिश को लेकर काफी चिंतित हैं. वहीं सदर थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. साथ ही पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
HIGHLIGHTS
- नाालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा
- 6 महीने पहले पत्नी कि मौत
- अब चार बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया
Source : News State Bihar Jharkhand