बिहार के आरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाऊर गांव में शुक्रवार की देर रात एक पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई. साथ ही उन्होंने पहली बार पंचायत समिति का चुनाव जीता था. मृतक की पहचान बेलौर गांव निवासी 35 वर्षीय दीपक शाह उर्फ दीपक गुप्ता पुत्र नंद किशोर गुप्ता के रूप में हुई है. वह पेशे से मिठाई के दुकानदार भी थे. मृतक के शरीर पर गोली के निशान मिले हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में घटना को रंजिश व आपसी लड़ाई के रूप में देख रही है. इधर, रात 10 बजे घटना की जानकारी मिलने पर आरा सदर एएसपी चंद्र प्रकाश और प्रशिक्षु डीएसपी काजल जायसवाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. हमलावरों की संख्या पांच-छह थी.
पत्नी ने बताया- पार्टी के बहाने की गई हत्या
आपको बता दें कि, मृतक की पत्नी मीना देवी ने बताया कि उसके बेटे आयुष का एक आरा मिल में दोस्त है, जिसकी अवैध पिस्टल क्षतिग्रस्त हो गई थी. आयुष ने गांव के ही ऋषि नाम के युवक को दोस्त की पिस्टल बनाने के लिए दिया था. इसके बाद से आयुष का दोस्त लगातार ऋषि से पिस्टल दिलाने की मांग कर रहा था. मीना देवी ने आगे बताया कि उक्त लड़के करीब चार माह से लगातार ऋषि से कह रहे थे कि अपनी पिस्टल दे दो, नहीं देना है तो वह भी कह दो. उसका पैसा हम दे देंगे, लेकिन ऋषि आजकल कहने से कतराते थे, उन्होंने शुक्रवार सुबह कहा था कि शाम को देंगे.
इसके साथ ही मृतक की पत्नी ने इस पूरे मामले को लेकर बताया कि, ''ऋषि ने अपने पति से कहा था कि जब तुम शाम को पार्टी मनाकर आओगी। उसी समय पिस्तौल भी लौटा देंगे उनके पति दीपक को गांव में ही स्थित ठाकुर टोली में पार्टी मनाने के लिए बुलाया गया था. इसके बाद वह अपने एक साथी के साथ ठाकुर टोली गया, तभी कुछ देर बाद उसे सूचना मिली कि उसे गोली मार दी गई है. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि दीपक को उन लोगों ने गोली मार दी है. वह खून से लथपथ मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने को सूचना दी. इसके साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
HIGHLIGHTS
- पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या
- पहली बार चुनाव जीता था
- विवाद में मर्डर की आशंका
Source : News State Bihar Jharkhand