Om Birla के स्पीकर चुने जाने पर पप्पू यादव ने कर दी ये खास अपील, जानें

पप्पू यादव ने अपने संबोधन में बिहार के मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा, ''मैं इस देश का निर्भीक स्वतंत्र और बिना भय में जीने वाला व्यक्ति हूं. मैं हमेशा सत्य और निष्पक्षता के मार्ग पर चलने वाले नेताओं का समर्थन करता हूं.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
pappu yadav on om birla

पप्पू यादव ने ओम बिरला को बधाई दी( Photo Credit : News Nation )

Pappu Yadav Congratulated Om Birla: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ओम बिरला को लोकसभा का स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी है. बुधवार को सदन में ओम बिरला को बधाई देते हुए पप्पू यादव ने अपने दिल की गहराइयों से बधाई व्यक्त की. उन्होंने कहा, ''हृदय की गहराइयों से मैं आपको बधाई देता हूं. मैं इस देश के करोड़ों लोगों की आवाज हूं, जो विभिन्न समाज, वर्ग और समूहों का प्रतिनिधित्व करते हैं. मैं आशा करता हूं कि आप बिहार और संविधान के साथ-साथ स्वतंत्र आवाजों को संरक्षण देंगे.''

Advertisment

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: मानसून सत्र से पहले MVA की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बिहार के मुद्दों पर जोर

पप्पू यादव ने अपने संबोधन में बिहार के मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा, ''मैं इस देश का निर्भीक स्वतंत्र और बिना भय में जीने वाला व्यक्ति हूं. मैं हमेशा सत्य और निष्पक्षता के मार्ग पर चलने वाले नेताओं का समर्थन करता हूं. इंडिया गठबंधन के विपक्ष के नेता राहुल गांधी और एनडीए घटक दलों के नेताओं के भीतर इस देश के विपक्ष की आवाज लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए है.''

नैतिकता और संविधान की रक्षा की उम्मीद

आपको बता दें कि पप्पू यादव ने ओम बिरला से नैतिकता और संविधान की रक्षा की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, ''आप नैतिकता के मूल्यों की सर्वश्रेष्ठ कुर्सी पर विराजमान हैं. हमें उम्मीद है कि नैतिकता का हनन नहीं होगा और आप संविधान की रक्षा करेंगे. हमें भी आपका संरक्षण मिलेगा.''

शपथ ग्रहण के दौरान विवाद

वहीं मंगलवार को पप्पू यादव ने सदन में शपथ ग्रहण के दौरान कुछ विवादास्पद बातें कही थीं, जिससे वे चर्चा में आ गए थे. उन्होंने मैथिली में सांसद पद की शपथ ली थी और री-नीट एवं बिहार के विशेष राज्य के दर्जा को लेकर अपनी बात कही थी. इस दौरान प्रोटेम स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें रोका, जिस पर पप्पू यादव ने कहा, ''मैं छह बार का सांसद रहा हूं. आप मुझे सिखाएंगे?''

नए अंदाज में पप्पू यादव

अगले दिन बुधवार को पप्पू यादव ने अलग अंदाज में ओम बिरला को बधाई दी. उन्होंने कहा, ''मैं इस देश के स्वतंत्र और निर्भीक व्यक्ति के रूप में आपके सामने खड़ा हूं. मुझे उम्मीद है कि आप संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेंगे. हम सब आपके संरक्षण में सुरक्षित महसूस करेंगे.'' वहीं पप्पू यादव की यह बधाई और उनके विचार दर्शाते हैं कि वे बिहार और देश के विभिन्न मुद्दों को लेकर कितने गंभीर हैं. उनके इन बयानों से यह स्पष्ट होता है कि वे एक स्वतंत्र आवाज के रूप में हमेशा समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने पर पप्पू यादव ने कर दी खास अपील
  • खास तरीके से ओम बिरला को दी बधाई
  • कहा- नैतिकता और संविधान की रक्षा की उम्मीद

Source : News Nation Bureau

om birla lok sabha speaker Breaking news Loksabha Speaker OM Birla Pappu Yadav Bihar Hindi News breaking news hindi Lok Sabha Speaker Pappu Yadav Congratulated Om Birla OM Birla pappu Yadav news hindi news Breaking Today Bihar Breaking News Bihar News
Advertisment
Advertisment