Advertisment

Lalu Yadav के 'पिताधर्म' पर PK का कमेंट, क्या तेजस्वी करेंगे पलटवार ?

एक तरफ जहां बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है. वहीं, बिहार में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Prashant Kishor Comment

पिताधर्म' पर PK का कमेंट( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Prashant Kishor On Lalu Yadav Comment: एक तरफ जहां बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है. वहीं, बिहार में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा है. वहीं प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर भी कटाक्ष किया और कहा कि वह सबसे अच्छे पिता हैं, उनका बेटा 9वीं पास नहीं है और वह उसे मुख्यमंत्री बनाने के लिए चिंतित हैं. वहीं आप भी उनका झंडा लेकर चल रहे हैं. बता दें कि इसको लेकर प्रशांत किशोर ने कहा है कि, ''जरा अपनी तुलना लालू जी से करके देखिए, लालू जी कितने अच्छे पिता हैं, उन्हें अपने बच्चे की चिंता है, बच्चा 9वीं पास नहीं है, लेकिन लालू जी को चिंता है कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने और अपना हाल देखिए.''

लालू का लड़का कैसे बनेगा मुख्यमंत्री ?

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने कहा कि, ''आपका बच्चा मैट्रिक पास कर गया, बीए कर लिया, एमए कर लिया... उसको चपरासी की नौकरी नहीं है, लेकिन आपको इसकी कोई चिंता नहीं है. आप तो लालू जी का झंडा लेकर घूम रहे हैं, कोई मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में लगा हुआ है... अपने बच्चे के पास चपरासी की नौकरी नहीं है. लालू का लड़का मुख्यमंत्री कैसे बनेगा ? इसकी चिंता में लगे हैं लालू जी, तो आप नहीं भोगिएगा आपका बच्चा नहीं भोगेगा, तो कौन भोगेगा?'' वहीं इस तीखे बयान ने बिहार की सियासत को और गरमा दिया है.

यह भी पढ़ें : अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं

वहीं आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने जनसभा में चुनाव लड़ने को लेकर भी अहम बात कही है. उन्होंने कहा है कि, ''हम उनमें से नहीं हैं, जो लड़ने के लिए लड़ने आ गए. अगर लड़ने आए हैं तो मानकर चलिए कि इसके जीतने का खाका दिमाग में बनाकर लाए हैं. कैसे जीतना है हमको मालूम है.'' आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि, ''आपको लोग पीछे चलने के लिए बुलाते हैं, हम आपको बराबरी की हिस्सेदारी और बराबरी का हक देने आए हैं. आइए और मिलकर नया विकल्प बनाइए, ताकि आपको किसी के पीछे न चलना पड़े. हम पर भरोसा हो न हो, आपको भरोसा अपने आप पर तो होना चाहिए.''

बच्चों को पढ़ाने पर दिया पीके ने जोर

आपको बता दें कि, पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने बच्चों की शिक्षा को लेकर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि, ''अगर आप गरीब हैं तो यहां से एक संकल्प लें. यदि आपके पांच बच्चे हैं तो उनमें कम से कम एक बच्चे को अच्छा पढ़ाइए.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा था कि, ''आपका एक भी बच्चा अच्छे से पढ़ेगा और आगे बढ़ेगा तो पूरे परिवार को गरीबी से बाहर निकाल देगा. अगर नहीं पढ़ेगा तो बच्चा जिंदगी भर खिचड़ी के मोहताज रहेगा और आप पांच किलो अनाज बांटते रहोगे.''

HIGHLIGHTS

  • Lalu Yadav के 'पिताधर्म' पर P K का कमेंट
  • 'लालू का लड़का मुख्यमंत्री कैसे बनेगा?'
  • क्या तेजस्वी यादव देंगे जवाब ?

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav BJP hindi news CM Nitish Kumar RJD JDU Patna News Tejashwi yadav Patna Breaking News Patna Hindi News Prashant Kishore
Advertisment
Advertisment