Bihar News: पटना में पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर भांजी लाठियां, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

बिहार में नई शिक्षक नियमावली में संशोधन के विरोध में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. पटना के JP गोलंबर पर अभ्यर्थियों का हल्ला बोल देखने को मिल रहा है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
lathicharge

शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

बिहार में नई शिक्षक नियमावली में संशोधन के विरोध में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. पटना के JP गोलंबर पर अभ्यर्थियों का हल्ला बोल देखने को मिल रहा है. अभ्यर्थियों ने आज से महाआंदोलन का आगाज कर दिया है. प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने भी पहले से तैयारी कर रखी थी. डाक बंगला चौराहे पर डोमिसाइल नीति हटाए जाने का विरोध कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. बड़ी सख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतर गए हैं. 

यह भी जानकारी मिल रही है कि पटना के गांधी मैदान से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कई छात्र नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है. सभी चेक-पॉइंट्स पर मजिस्ट्रेट की तैनाती है. प्रशासन ने प्रदर्शन को लेकर भारी सुरक्षाबल तैनात किया है. गांधी मैदान के सभी एग्जिट गेट सील कर दिए गए हैं. 

आपको बता दें कि हाल ही में बिहार कैबिनेट की बैठक में डेढ़ लाख से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षक बहाली से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए गए थे. सरकार के तरफ से डोमिसाइल नीति को हटाने का फैसला लिया गया, जिसके बाद से राज्यभर के शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं. 11 जुलाई को विधानसभा और 12 जुलाई को सभी MLA के आवास का घेराव करेंगे.

बीजेपी ने की निंदा 

अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज की बीजेपी ने निंदा की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने न्यूज़ स्टेट से खास बातचीत करते हुए कहा कि बिहार सरकार शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ लगातार यह व्यवहार करती आ रही है. बिहार सरकार को अब बिहारी प्रतिभा पर यकीन नहीं रह गया है. इतना दुर्भाग्यपूर्ण वाला बयान कुछ हो नहीं सकता. सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार को चेतावनी दी कि बिहारी बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार नहीं कीजिए, नहीं तो यही बच्चे बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें : क्या मानसून सत्र में आ सकता है UCC, जानिए कितनी चुनौती से भरा है यूनिफार्म सिविल कोड

शिक्षक नियमावली में बार-बार बदलाव क्यों?

  • नीतीश कैबिनेट की बैठक में शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन.
  • शिक्षक नियुक्ति, ट्रांसफर, अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर संशोधन.
  • बिहार के स्थायी निवासी होने की अनिवार्यता को किया गया खत्म.
  • दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में ले सकेंगे हिस्सा.
  • शिक्षक नियमावली में पहले बिहार का निवासी होने की थी अनिवार्यता.
  • नई शिक्षक नियमावली को लेकर पहले से हो रहा है विरोध-प्रदर्शन.
  • नई नियमावली में संशोधन के बाद बढ़ सकती है अभ्यर्थियों की नाराजगी.
  • बिहार में BPSC के जरिए परीक्षा देकर होनी है शिक्षकों की बहाली.

नई शिक्षक नियमावली पर संग्राम

  • प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आह्वान पर अभ्यर्थियों का आंदोलन.
  • 11 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेंगे शिक्षक अभ्यर्थी.
  • 12 जुलाई को सभी विधायकों के आवास का घेराव करेंगे अभ्यर्थी.

HIGHLIGHTS

  • पटना के JP गोलंबर पर अभ्यर्थियों का हल्ला बोल
  • JP गोलंबर से राजभवन तक मार्च करेंगे अभ्यर्थी
  • प्रदर्शन को लेकर भारी सुरक्षाबल तैनात
  • गांधी मैदान के सभी एग्जिट गेट किए गए सील

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Bihar Government Teacher candidates protest Protest In Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment