आरा: अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, SP ने लोगों को दी चेतावनी

बिहार के आरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र से तीन बदमाशों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Arrah Crime

3 बदमाश गिरफ्तार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के आरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र से तीन बदमाशों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है कि, ''पुलिस ने मनियां पुल के पास से इन लोगों को दो देसी पिस्तौल और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि गड़हनी के सहंगी गांव निवासी मुकेश चौरसिया, गोलू कुमार तथा शांति नगर, धमनियां निवासी धन्नू कुमार उर्फ बोतल को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों के पास से 315 बोर दो पिस्तौल और एक गोली बरामद की गई है. इसके अलावा तीन मोबाइल और एक बाइक भी जब्त की गयी है. पुलिस का अनुमान है कि गिरफ्तार बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.''

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के लोगों को अभी और झेलने होंगे गर्मी के तेवर, जानें अपने जिले का हाल

साथ ही बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, इसको लेकर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आगे एसपी ने बताया कि, ''तीनों बदमाश एक ही बाइक से किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, इसी दौरान गुप्त सूचना मिलने पर सदर एएसपी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसके बाद टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया.''

पुलिस अवैध हथियार सप्लायरों की कर रही जांच

इसके साथ ही एसपी ने आगे बताया कि, ''बरामद हथियारों के बारे में पता लगाया जा रहा है. प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि अवैध हथियार बाहरी जिले से 25-30 हजार रुपये में खरीदकर लाए गए थे.'' इसके अलावा उन्होंने युवाओं में नशे की लत और हथियार रखने की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए अपील की है कि माता-पिता खुद अपने लड़कों के भटकाव पर नजर रखें वरना भविष्य में बच्चों के साथ-साथ उन्हें भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. अवैध हथियारों के प्रदर्शन को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.''

HIGHLIGHTS

  • बिहार में पुलिस कि बड़ी करवाई 
  • अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
  • किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Arrah News Bihar Breaking News Arrah police Arrah Crime News Arrah Breaking News Bhojpur crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment