बिहार के वैशाली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर भिंडा के पास कबाड़ चुन रहे दो लड़कों ने बोरा समझकर बोरा उठा लिया और फिर बोरा में रखा बम विस्फोट हो गया, जिसमें दो बालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं ब्लास्ट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि, घायल लड़का बिदुपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 निवासी विनय मांझी का 17 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार और राजेश्वर मांझी का 14 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार बताया गया है. साथ ही बम विस्फोट से विक्की का एक हाथ और रमेश का पैर बुरी तरह झुलस गया. बम विस्फोट की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गये. ब्लास्ट के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी.
इसके साथ ही आपको बता दें कि, पुलिस ने घायल युवक से पूछताछ की, वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों और आसपास के लोगों से पूछताछ की. फिलहाल बम कहां से आया, किसने वहां रखा, पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. साथ ही युवक को इलाज के लिए पीएचसी बिदुपुर लाया गया, जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बता दें कि घटना के संबंध में बिदुपुर थाना अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि कबाड़ी चुनने के दौरान किसी ज्वलनशील पदार्थ से विस्फोट हो गया, जिसमें दो बच्चे घायल हो गये. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- वैशाली में हुआ बड़ा ब्लास्ट
- कबाड़ उठाते ही ब्लास्ट हुआ बोरा
- जांच में जुटी वैशाली पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand