बिहार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल गया के अतरी थाना क्षेत्र के खीरी गांव में अचानक दो बच्चियों की मौत के मामले में पीड़ित परिवार को पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भरोसा नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि, ''पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि बच्चियों का कुएं में गिरने से हुई मौत हुई है, हमें लगता है हत्या की गई है. दोनों बच्चियों की हत्या करके शव को कुएं में फेक दिया गया है.'' अब पीड़ित परिवार एक बार फिर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहा है. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों खीरी गांव के एक कुएं से दो बच्चियों का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी. मृत लड़कियों की पहचान रोशनी कुमारी और सोहानी कुमारी के नाम से हुई है. अब पीड़ित परिवार के लोग पुलिस की जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को मिलीभगत से गलत तरीके से तैयार की गई रिपोर्ट बता रहे हैं और फिर से वरिष्ठ अधिकारियों और वहां के कानून व्यवस्था से जांच कराने की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में बेमौसम बारिश से किसान मायूस, 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
इस पूरे मामले में मृतका रोशनी कुमारी की मां शीला देवी का कहना है कि, ''दोनों बच्चियों के लापता होने के दिन से ही पंचायत के कोने-कोने में तलाश की गई, जिस कुएं में शव मिले उनको भी काफी बार देखा गया, लेकिन बच्चों का कुछ पता नहीं चला. साथ ही उन्होंने बताया कि जिस दिन सुबह कुंए से दोनों बच्चियों की लाश मिली, उससे 1 दिन पहले गांव में चर्चा हो रही थी कि स्क्वायड डॉग की मदद से बच्चियों की तलाश की जाए.''
आपको बता दें कि लोगों को आशंका है कि हत्या के बाद शव को कुएं में फेंका दिया गया है और पुलिस की जांच पर परिजनों को भरोसा नहीं है. वहीं सोहनी कुमारी की मां ममता देवी का कहना है कि, ''गली में एक युवक ने चाल चली थी कि वह हंगामा करेगा, उसके बाद कुएं में शव मिला. हमें पूरा शक है कि हमारे दोनों बच्चियों को उठाकर मार दिया गया है. अब इस मामले में एक टीम गठित कर जांच कर हमें इंसाफ दिलाया जाए.'' इस पूरे मामले में ग्रामीण विसरा की अच्छे से जांच कराने की मांग कर रहे हैं. घटना के कारणों का सही-सही पता लगाने के लिए बेसरा को प्रयोगशाला भेजने की मांग की गई है. गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि, ''अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों बच्चियों की मौत कुएं में डूबने से होना बताया गया है, जांच में हत्या का कोई मामला सामने नहीं आया है.''
Source : News State Bihar Jharkhand