भागलपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां 'प्यार अंधा होता है' वाली कहावत सच साबित हुई है. बता दें कि बिहार के भागलपुर में एक टीचर को अपने स्कूल के प्रिंसिपल से प्यार हो गया और मामला शादी तक पहुंच गया. दोनों ने मंदिर में ही अनोखी शादी की और थाने से उनकी विदाई कर दी गई. इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे शहर में है. एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल को उसी स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर से प्यार हो गया. दोनों शादी करने और जीवन भर साथ रहने को राजी हो गए, लेकिन मामला तब अटक गया जब लड़की के परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया, लेकिन दोनों एक होना चाहते थे इसलिए बिना किसी की परवाह किए दोनों ने मंदिर में जाकर खुशी-खुशी अपनी मर्जी से शादी कर ली और दोनों जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे के हो गए. वहीं परिवार वाले इसको लेकर लगातार विरोध जताते रहें पर दोनों के प्रेम के सामने उनकी एक भी नहीं चली. यह अनोखी शादी की घटना इशाकचक थाने में हुई.
आपको बता दें कि, प्रिंसिपल दुल्हा सरोज वर्मा ईश्वरनगर में एक स्कूल चलते हैं, जबकि दुल्हन शुभांगी प्रियदर्शनी मूल रूप से गोड्डा की रहने वाली उसी स्कूल में शिक्षिका हैं. दोनों के बीच पांच साल तक प्रेम प्रसंग चलता रहा और आखिरकार उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों पक्षों के परिजन भी इशाकचक थाने पहुंचे थे. वहीं लड़की के परिजन शादी का विरोध कर रहे थे, लेकिन दूल्हा-दुल्हन की सहमति के बाद इशाकचक थाना पुलिस दोनों की शादी रोकने की कोशिश में नाकाम रही और शादी की कागजी कार्रवाई पूरी की, जिसके बाद दोनों दुल्हा-दुल्हन खुशी-खुशी अपने घर गए.
वहीं आपको बता दें कि इशाकचक थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका बालिग हैं और दोनों शादी करने को राजी हैं. लड़की के परिवार की ओर से कुछ विरोध भी हुआ, लेकिन मामले में उचित कार्रवाई की गई और दोनों की शादी करा दी गई और मंदिर में शादी कराने के बाद दोनों को थाने से विदाई कर दी गई. हालांकि, इस अनोखी शादी की चर्चा हर तरफ है.
HIGHLIGHTS
- शिक्षिका को हुआ प्रिंसिपल से प्यार
- फिर दोनों ने अनोखे अंदाज में रचाई शादी
- मंदिर में हुई शादी और थाने से हुई विदाई
Source : News State Bihar Jharkhand