Advertisment

भागलपुर: शिक्षिका को हुआ प्रिंसिपल से प्यार, फिर दोनों ने अनोखे अंदाज में रचाई शादी

भागलपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां 'प्यार अंधा होता है' वाली कहावत सच साबित हुई है. बता दें कि बिहार के भागलपुर में एक टीचर को अपने स्कूल के प्रिंसिपल से प्यार हो गया और मामला शादी तक पहुंच गया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bhagalpur hindi

शिक्षिका को हुआ प्रिंसिपल से प्यार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

भागलपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां 'प्यार अंधा होता है' वाली कहावत सच साबित हुई है. बता दें कि बिहार के भागलपुर में एक टीचर को अपने स्कूल के प्रिंसिपल से प्यार हो गया और मामला शादी तक पहुंच गया. दोनों ने मंदिर में ही अनोखी शादी की और थाने से उनकी विदाई कर दी गई. इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे शहर में है. एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल को उसी स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर से प्यार हो गया. दोनों शादी करने और जीवन भर साथ रहने को राजी हो गए, लेकिन मामला तब अटक गया जब लड़की के परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया, लेकिन दोनों एक होना चाहते थे इसलिए बिना किसी की परवाह किए दोनों ने मंदिर में जाकर खुशी-खुशी अपनी मर्जी से शादी कर ली और दोनों जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे के हो गए. वहीं परिवार वाले इसको लेकर लगातार विरोध जताते रहें पर दोनों के प्रेम के सामने उनकी एक भी नहीं चली. यह अनोखी शादी की घटना इशाकचक थाने में हुई.

यह भी पढ़ें: छठ महापर्व को लेकर CM नीतीश ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिया शक्त निर्देश

आपको बता दें कि, प्रिंसिपल दुल्हा सरोज वर्मा ईश्वरनगर में एक स्कूल चलते हैं, जबकि दुल्हन शुभांगी प्रियदर्शनी मूल रूप से गोड्डा की रहने वाली उसी स्कूल में शिक्षिका हैं. दोनों के बीच पांच साल तक प्रेम प्रसंग चलता रहा और आखिरकार उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों पक्षों के परिजन भी इशाकचक थाने पहुंचे थे. वहीं लड़की के परिजन शादी का विरोध कर रहे थे, लेकिन दूल्हा-दुल्हन की सहमति के बाद इशाकचक थाना पुलिस दोनों की शादी रोकने की कोशिश में नाकाम रही और शादी की कागजी कार्रवाई पूरी की, जिसके बाद दोनों दुल्हा-दुल्हन खुशी-खुशी अपने घर गए.

वहीं आपको बता दें कि इशाकचक थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका बालिग हैं और दोनों शादी करने को राजी हैं. लड़की के परिवार की ओर से कुछ विरोध भी हुआ, लेकिन मामले में उचित कार्रवाई की गई और दोनों की शादी करा दी गई और मंदिर में शादी कराने के बाद दोनों को थाने से विदाई कर दी गई. हालांकि, इस अनोखी शादी की चर्चा हर तरफ है.

HIGHLIGHTS

  • शिक्षिका को हुआ प्रिंसिपल से प्यार
  • फिर दोनों ने अनोखे अंदाज में रचाई शादी
  • मंदिर में हुई शादी और थाने से हुई विदाई

Source : News State Bihar Jharkhand

Viral News Bhagalpur News Viral Hindi News Bhagalpur viral video Bhagalpur Viral News Bhagalpur Breaking News Bhagalpur Hindi News Bhagalpur Today News
Advertisment
Advertisment