पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक शिक्षिका से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. शिक्षिका ने एक निजी स्कूल के निदेशक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. बता दें कि शिक्षिका ने नरकटियागंज के स्कूल संचालक पर छेड़खानी और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को आवेदन दिया है. एसपी को दिए आवेदन में पीड़िता ने स्कूल संचालक अपरोज अख्तर पर आरोप लगाया है. पीड़िता शिक्षिका का कहना है कि, ''वह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला के रंगलियत गांव की रहने वाली हैं. वह पिछले सात माह से शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रबंधन के पद पर कार्यरत हैं. स्कूल के निदेशक अफरोज अख्तर उसके साथ हमेशा गलत काम करने की कोशिश करते हैं.'' वहीं शिक्षिका ने बताया कि, ''स्कूल में ही डायरेक्टर अफरोज अख्तर ने उसका हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़खानी की और जब वह इसका विरोध करती है तो वह उसे धमकी देता है और कहता है कि अगर तुम हमेशा स्कूल पर ध्यान दोगे तो मुझसे प्यार कब करोगे?''
यह भी पढ़े: 30 से 1 अप्रैल तक रहें सावधान: गया में बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज, इन जिलों में अलर्ट जारी
आपको बता दें कि पीड़ित शिक्षिका ने इस पूरे मामले में ये भी बताया कि, ''निदेशक अफरोज अख्तर ने उसे 25 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी देने का वादा कर के यहां पर बुलाया था, लेकिन अब तक पूरे सात महीना बीत गए हैं और मुझे मात्र 65 हजार रुपये ही दिया है. पैसे मांगने पर वह तरह-तरह की धमकियां देता रहता है और फालतू बातें बोलता रहता है.'' वहीं शिक्षक ने बताया है कि, ''अफरोज अख्तर बड़े नेताओं के संरक्षण में रहता है और कहता है कि तुम्हें कुछ नहीं होगा, जहां चाहो जाओ.'' अब इन पूरे मामलों को लेकर बेतिया एसपी कहना है कि, ''इस पूरे प्रकरण में जांच कि जा रही है. जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई कि जाएगी.''
HIGHLIGHTS
- बिहार में आया चौंकाने वाली खबर
- शिक्षा के मंदिर में हो रहा था लेडी टीचर से छेड़छाड़
- बेतिया एसपी ने मामले पर दिया न्याय का आश्वासन
Source : News State Bihar Jharkhand