Advertisment

पटना में BJP नेता के बेटे के अपहरण से हड़कंप, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

दानापुर में बीजेपी नेता के पुत्र के अपहरण का मामला एक गंभीर घटना है जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है. पुलिस की जांच और कार्रवाई पर जनता की नजरें टिकी हुई हैं.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
BJP SON KDNP

भाजपा नेता के बेटे का अपहरण( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

BJP Leader Son Kidnapped: दानापुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां डिफेंस कॉलोनी के निवासी और बीजेपी के जिला स्तरीय नेता राजेश कुमार सिंह ने अपने पुत्र के अपहरण की आशंका जाहिर की है. इस मामले में उन्होंने दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कल रात करीब 8:00 बजे उनके पुत्र का फोन आया था, जिसमें उसने बताया कि कुछ लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया है और उसे दानापुर की ही किसी बिल्डिंग में बंद कर रखा है. इस फोन कॉल के बाद से ही राजेश कुमार सिंह और उनका परिवार बेहद चिंतित और आक्रोशित हैं. उन्होंने अपने पुत्र के साथ किसी अनहोनी होने की आशंका भी जाहिर की है.

यह भी पढ़ें: इंदौर-जबलपुर समेत 8 जिलों में मानसून की एंट्री, अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

थाने में शिकायत और पुलिस की प्रतिक्रिया

वहीं गुमशुदा बच्चे के पिता राजेश कुमार सिंह ने आज सुबह दानापुर थाने में लिखित शिकायत दी है. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि इस घटना के बाद से वे और उनके समर्थक बेहद आक्रोशित हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आरजेडी के भी कुछ कार्यकर्ताओं ने बीबीगंज मोड़ के पास दानापुर गांधी मैदान रोड को जाम कर हंगामा किया. उन्होंने पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया है.

पुलिस की जांच और शुरुआती निष्कर्ष

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला कुछ लेन-देन का प्रतीत होता है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी. पुलिस की टीम ने उस बिल्डिंग की भी तलाश की है जहां से बच्चे का फोन आया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.

जनता और राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

इस घटना के बाद से दानापुर में स्थिति तनावपूर्ण है. बीजेपी और आरजेडी दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने मिलकर सड़कों पर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • पटना में BJP नेता के बेटे के अपहरण से हड़कंप
  • आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
  • फोन कॉल से खुलासा, अपहरण की आशंका

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News hindi news Crime news Breaking news Bihar Hindi News patna police Danapur Defence Colony BJP Leader Son Kidnapped
Advertisment
Advertisment