मुंगेर में चोरों ने की बैंक लूटने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बिहार के मुंगेर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, अपराधी इन संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
nawada crm

बैंक लूटने की कोशिश( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के मुंगेर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, अपराधी इन संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसी क्रम में बीती रात चोरों ने मुंगेर तारापुर यूको बैंक में चोरी का प्रयास किया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, ''अपराधी बैंक की खिड़की का ग्रिल काटकर बैंक में घुसे और सीसीटीवी समेत इमरजेंसी अलार्म के तार को काट दिया.''

यह भी पढ़ें: Durga Puja 2023: 60 साल पुराना है मां दुर्गा का यह मंदिर, यहां पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना; जानें

इसके साथ ही आपको बता दें कि ये पूरा मामला तारापुर थाना क्षेत्र के उल्टा महादेव के अमित स्थित यूको बैंक का है, जहां देर रात अज्ञात नकाबपोश चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर सबसे पहले हैकसॉ मशीन से खिड़की का ग्रिल काटकर बैंक में प्रवेश किया और सीसीटीवी और इमरजेंसी अलार्म के तार काट दिये. इसके बाद बैंक के अंदर लॉकर को काटने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली लेकिन लॉकर का हैंडल काट दिया गया.

यह भी पढ़ें: बिहार का एक ऐसा मंदिर जहां नवरात्रि के दौरान पुरुषों-महिलाओं को नहीं मिलता प्रवेश, दिलचस्प है इसकी कहानी

हालाँकि चोर द्वारा बैंक से किसी भी प्रकार का कोई पैसा या सामान चोरी नहीं किया जा सका, लेकिन चोरों द्वारा खाने-पीने के लिए लाया गया सामान वहीं छूट गया. वहीं इस मामले में तारापुर डीएसपी सिधू शेखर सिंह ने बताया कि, ''बैंक में चोरों के घुसने की सूचना पर पुलिस बैंक पहुंच कर जांच कर रही है, लेकिन चोरों का यह असफल प्रयास है. चोर बैंक से कुछ नहीं ले जा सके, अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है.''

यह भी पढ़ें: Weather Breaking Today: दुर्गा पूजा पर मौसम रहेगा सुहावना, सुबह-शाम महसूस होगी हल्की ठंड

HIGHLIGHTS

  • मुंगेर में अपराधियों के हौसले बुलंद
  • दिनदहाड़े दे रहे बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम 
  • सीसीटीवी में कैद हुई मुंगेर वारदात 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Hindi News Munger News Bihar Crime News Munger Hindi News Munger Today News Munger police Munger Crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment