Patna School News: बिहार में तापमान लगातार बढ़ रहा है, पारा 40 डिग्री के पार पहुंचने लगा है और शुरुआती गर्मी से लोग परेशान होने लगे हैं. वहीं, इसे लेकर पटना जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर आदेश दिया है. बता दें कि पटना के मजिस्ट्रेट शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा तक के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को सुबह 11.30 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक रोक लगाने का आदेश दिया है. पटना के डीएम का यह आदेश 20 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा जो 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. बता दें कि इसके लिए पटना डीएम सर कपिल अशोक ने पत्र भी जारी कर दिया है. उनके इस आदेश से बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी राहत मिली है.
यह भी पढ़ें: बिहार में चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, 38 उम्मीदवारों के भविष्य का होगा फैसला
स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा
आपको बता दें कि पटना के स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, पटना जिलाधिकारी ने इस आदेश को जारी किया है. उनके अनुसार, वर्तमान में बिहार की राजधानी में बहुत ही अधिक गर्मी और लू की स्थिति है. इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है.
30 अप्रैल तक पटना के सभी स्कूलों के समय में बदलाव
आपको बता दें कि पटना डीएम ने जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.इस आदेश में लिखा है कि, ''पटना जिला में वर्तमान में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. अतः में शीर्षत कपिल अशोक, IAS, जिला दंडाधिकारी, पटना, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पटना जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में 10वीं कक्षा तक के लिए सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 11 बजे से संध्या 4 बजे तक प्रतिबंध लगाता हूं.''
नीचे देखिए वो आदेश : -
कब से कब तक लागू होगा आदेश
वहीं आपको बता दें कि पटना डीएम के इस आदेश में आगे लिखा गया है कि, ''उपरोक्त आदेश 20 अप्रैल 2024 से लागू होगा और दिनांक 30 अप्रैल 2024 तक लागू रहेगा. ये आदेश दिनांक 18 अप्रैल 2024 को मेरे हस्ताक्षण एवं न्यायालय की मुहर से निर्गत किया गया.''
सावधानी और सुरक्षा के उपाय
इस आदेश के साथ-साथ, पटना डीएम श्री कपिल अशोक ने अभिभावकों से भी सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने सुनिश्चित किया है कि इस समय की बड़ी गर्मी और लू से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उचित है.
कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार
इसके साथ ही आपको बता दें कि राज्य के नौ जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर पहुंच गया. बिहार के मुख्य सचिव ने भीषण गर्मी और लू की स्थिति की समीक्षा के लिए आपातकालीन प्रबंधन समूह की बैठक की. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक ने कहा कि, ''अगले 15 दिनों में सामान्य तापमान से 30-35 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की संभावना है.'' इसके अलावा आईएमडी अधिकारियों ने कहा कि, ''अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कई हिस्सों में लू की स्थिति जारी रहेगी.''
HIGHLIGHTS
- 30 अप्रैल तक पटना के सभी स्कूलों का बदला टाइमिंग
- गर्मी में पटना के सारे स्कूलों को लेकर बड़ा अपडेट
- पटना डीएम ने दिया आदेश
Source : News State Bihar Jharkhand