पटना में आज से बदल जाएगा ट्रैफिक रूट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

बिहार में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है, अगर आप 24 अक्टूबर को गांधी मैदान में होने वाले रावण वध समारोह में शामिल होने के लिए अपनी कार से आना चाहते हैं तो आपको गाड़ी पार्क करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
gandhi maidan parking

आज से बदल जाएगा ट्रैफिक रूट( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Traffic Rule: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है, अगर आप 24 अक्टूबर को गांधी मैदान में होने वाले रावण वध समारोह में शामिल होने के लिए अपनी कार से आना चाहते हैं तो आपको गाड़ी पार्क करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कों को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है, लेकिन टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने यह भी बताया है कि, ''रावण वध कार्यक्रम के दौरान आप अपनी गाड़ियां कहां पार्क करेंगे.'' इसलिए अगर आप घर से निकलने से पहले एक बार इन ट्रैफिक नियमों को पढ़ लें, नहीं तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Durga Puja 2023: 60 साल पुराना है मां दुर्गा का यह मंदिर, यहां पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना; जानें

ये है नो पार्किंग जोन एरिया

  • जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक एवं डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन गोलंबर तक सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन/ठेला/खोमचा आदि के लिए पार्किंग नहीं.
  • रामगुलाम चौक से संपूर्ण एक्जीबिशन रोड में सड़क पर वाहनों/ठेलों/ठेलों आदि के लिए नो पार्किंग.
  • जिलाधिकारी आवास (चिल्ड्रेन पार्क) से पुलिस लाइन तिराहा तक मार्ग पर वाहन/ ठेले/ खोमचा आदि की पार्किंग वर्जित है.
  • गांधी मैदान के बाहर चारों तरफ सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन / ठेले / खोमचा आदि के लिए नो पार्किंग.

यहां करें अपनी गाड़ी पार्क

  • एएन सिन्हा इंस्टीच्युट परिसर में ( पासधारक वाहनों के लिए)
  • ज्ञान भवन के अन्दर ( पासधारक वाहनों के लिए)
  • एसबीआई परिसर में (पासधारक वाहनों के लिए)
  • जेपी गंगा पथ पर एक फ्लैंक में
  • मौर्यालोक के अन्दर
  • वीरचन्द पटेल पथ का सर्विस लेन
  • हार्डिंग रोड जीपीओ से आर ब्लॉक चौराहा तक सड़क के किनारे एक लेन में दोनों फ्लैंक में.

इमरजेंसी में इन रास्तों का करें इस्तेमाल

  • पीएमसीएच (PMCH) पटना जाने के लिए गांधी मैदान गेट नं-05 से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए आयुक्त कार्यालय के सामने मोड़ से दाहिने जेपी गंगा पथ का इस्तेमाल करें.
  • तारा हॉस्पीटल (बैंक रोड) जाने के लिए गांधी मैदान गेट नं-04 से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए एसबीआई बैंक के सामने से बिस्कोमान मोड़ से बैंक रोड होते हुए जा सकते हैं.
  • रूबन हॉस्पीटल जाने के लिए गांधी मैदान गेट नं-10 से राम गुलाम चौक एक्जीविशन रोड होते हुए जा सकते हैं.
  • एनएमसीएच (NMCH) जाने के लिए गांधी मैदान गेट नं-10 से रामगुलाम चौक एक्जीविशन रोड आरओबी उपर से पुराने बायपास होते हुए जाया जा सकता है.
  • आईजीआईएमएस (IGIMS) जाने के लिए गांधी मैदान गेट नं-10 से जेपी गोलम्बर से स्वमीनन्दन तिराहा से डाकबंगला चौराहा से नेहरू पथ (बेली रोड) होते हुए जाना होगा.

HIGHLIGHTS

  • आज से पटना में बदलेगा ट्रैफिक रूट
  • घर से निकलने से पहले पढ़लें ये खबर
  • अब बिहार में सिर्फ यहीं करें पार्किंग

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Patna Breaking News durga-puja Gandhi Maidan Patna Today News Patna Local News rawan vadh parking Bihar Traffic Police Bihar Traffic News Patna Gandhi Maidan gandhi maidan parking
Advertisment
Advertisment
Advertisment