पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, एक मासूम की मौत

बिहार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पटना सिटी में सड़क हादसे में एक लड़की की मौत हो गई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची 112 पुलिस के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
accident

पटना में दर्दनाक सड़क हादसा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पटना सिटी में सड़क हादसे में एक लड़की की मौत हो गई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची 112 पुलिस के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की है. दरअसल, फतुहा थाना क्षेत्र के मछरियावा गांव निवासी मधुसूदन प्रसाद की 4 वर्षीय पोती और मोनू बीवी साव की बेटी मीरा कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मृतिका सुबह अपने दादा के साथ जलेबी खरीदने के लिए बाजार निकली थी.

आपको बता दें कि इस घटना के बाद दादा और उनकी पोती जलेबी लेकर मछरियावां गांव के सामने सड़क पार कर रहे थे, तभी फतुहा दनियावां एनएच 30ए पर मछरियावां गांव के सामने दनियावां से फतुहा की ओर जा रहे भारत पेट्रोलियम तेल टैंकर ने बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे बच्ची पहिये में फंसकर घिसटती चली गई, जिससे वह और भी गंभीर रूप से घायल हो गई.

यह भी पढ़ें: Durga Puja 2023: 60 साल पुराना है मां दुर्गा का यह मंदिर, यहां पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना; जानें

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस घटना में लड़की के दादा मधुसूदन प्रसाद बाल-बाल बच गये. घायल बच्ची को तुरंत फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण जुट गये और फतुहा दनियावां एनएच 30ए को जाम कर दिया. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली. मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस की आक्रोशित ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. इसकी सूचना मिलने पर फतुहा थाने की पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर करीब डेढ़ घंटे तक चले जाम से मुक्त कराया.

इस घटना के संबंध में फतुहा एसडीपीओ सियाराम यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि मछरियावां गांव के सामने सड़क पर एक लड़की सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी है. इसकी सूचना मिलते ही फतुहा थानाध्यक्ष की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस की भी पिटाई कर दी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। बच्ची को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

HIGHLIGHTS

  • पटना में दर्दनाक सड़क हादसा
  • आक्रोशित परिजनों ने की पुलिस की पिटाई
  • एक मासूम की मौत

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Crime news Crime Bihar Crime Breaking News Patna News Patna Breaking News Road Accident News Patna Crime News Patna crime today
Advertisment
Advertisment
Advertisment