बिहार के जमुई से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, जमुई में आर्थिक तंगी से परेशान 70 वर्षीय महिला ने मंगलवार को मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली. फिर उसके बाद उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि वहां मौजूद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचा ली है. साथ ही जल्दबाजी में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें कि महिला कई सालों से अपने घर में अकेली रह रही थी, जिसके बाद ये घटना हुई है. लोगों का कहना है कि, महिला परेशानी में ये हरकत कि है. आपको बता दें कि, महिला कि इस हरकात से वहां के लोग काफी परेशान हैं. लोगों ने बताया कि, ''बेटी कि शादी के बाद महिला काफी अकेली हो गई थी, जिसके बाद ये घटना हुई है. साथ ही वो अपने आर्थिक तंगी से भी काफी परेशान रहती थी.''
आपको बता दें कि इस घटना के बाद महिला की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के छठूधनामा गांव निवासी के रूप में की गई. इस घटना को लेकर वहां के चौकीदार शंकर पासवान ने बताया कि, ''महिला की एक बेटी थी, जिसकी शादी बहुत पहले हो चुकी थी. कई सालों से महिला अपने घर में अकेली रह रही थी और आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. इसी से परेशान होकर महिला ने ऐसा कदम उठाया है.'' वहीं, नगर थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि, ''एक वृद्ध महिला ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से महिला को बचा लिया गया और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'' फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
HIGHLIGHTS
- आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने खुद को लगाई आग
- लोगों ने बचाई जान
- महिला ने पहले लगाई थी आग और फिर कुएं में कूदी
Source : News State Bihar Jharkhand