बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बागमती नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गए, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. वहीं इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया.
आपको बता दें कि सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम बच्चों की तलाश में जुट गई है, हालांकि खबर लिखे जाने तक बच्चे बरामद नहीं हो सके हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बागमती में नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गये हैं. दोनों की तलाश जारी है. नदी में डूबने की खबर के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी और लोग नदी किनारे पहुंच गये. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
साथ ही आपको बता दें कि यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के बेनीबाद की बताई जा रही है, जहां बेनीबाद हाट के पास नहाने के दौरान दो बच्चे बागमती नदी की तेज धारा में डूब गए, जिसके बाद से अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है. वहीं इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है, दोनों बच्चों की तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक, एक बच्चा स्थानीय है, जबकि दूसरा उसका रिश्तेदार बताया जा रहा है. इधर, पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से जांच कर रही है. आपको बता दें कि हाल ही में घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर बेनीबाद ओपी थाना क्षेत्र के भटगामा में नाव दुर्घटना हुई थी, जिसमें डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई थी.
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस पूरे मामले में बेनीबाद थानाध्यक्ष कुमार अभिषेक ने बताया कि सूचना मिली है कि बागमती नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे तेज धारा में डूब गये हैं. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल खोजबीन की जा रही है और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर डूबे दोनों बच्चों की तलाश में जुटी है. हालांकि अभी तक डूबे बच्चों को बरामद नहीं किया जा सका है.
HIGHLIGHTS
- मुजफ्फरपुर में हुआ दर्दनाक हादसा
- बागमती नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
- घर में मचा कोहराम
Source : News State Bihar Jharkhand