Bihar News: कटिहार में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत, चार लोग घायल

कटिहार में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक कट्ठा जमीन के लिए जमकर मारपीट की गई है और इस वारदात में पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या कर दी है.

author-image
Jatin Madan
New Update
crime news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कटिहार में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक कट्ठा जमीन के लिए जमकर मारपीट की गई है और इस वारदात में पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या कर दी है. वहीं, दोनों पक्षों के करीब 4 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वारदात मनिहारी थाना के बौलिया गांव की बताई जा रही है. 

पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार मनिहारी थाना के बोलिया गांव में एक कठ्ठा जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए गांव में पंचायत बैठी थी. खरीदार पक्ष सुलझाने के क्रम में खरीददार पक्ष सलाम उर्फ लाल और विक्रेता पक्ष अंसार के बीच भूमि पैमाइश को लेकर पंचायत बैठी थी. पंचायत के दौरान इलाके की बिजली चली गई और इसी दौरान अंसार और उसके तीन सहयोगियों ने अंधेरा का फायदा उठाकर जमीन विक्रेता अंसार ने 46 वर्षीय जमीन क्रेता सलाम उर्फ लाल के सीने में तेज धार भाला मार दिया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें : 2024 Election: गया के लोकसभा व विधानसभा चुनाव का लेखा जोखा, NDA Vs INDIA? क्या कहते हैं आंकड़े

दोनों पक्षों के करीब 4 लोग घायल

अचानक हुई इस घटना से पंचायत में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़े गए. जिसमें दोनों पक्षों के कुल चार लोग घायल हो गए. अंसार भी बुरी तरह से घायल है, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया है. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, मौके पर मनिहारी पुलिस के सभी अधिकारी पहुंचे हैं और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, इस घटना से मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है और पुलिस मामले को सुलझाने में लगी हुई है.

HIGHLIGHTS

  • जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट
  • एक कट्ठा जमीन के लिए जमकर मारपीट
  • पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या
  • दोनों पक्षों के करीब 4 लोग घायल

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Katihar News Katihar crime News katihar police Katihar News Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment