समस्तीपुर में परीक्षा के दौरान छात्र की मौत पर हंगामा, कॉलेज में जमकर तोड़फोड़

बिहार के समस्तीपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां परीक्षा केंद्र पर एक छात्र की मौत से हड़कंप मच गया. यह घटना समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संत कबीर कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक छात्र की मौत हो गयी.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Samastipur latest news

छात्र की मौत पर हंगामा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के समस्तीपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां परीक्षा केंद्र पर एक छात्र की मौत से हड़कंप मच गया. यह घटना समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संत कबीर कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक छात्र की मौत हो गयी, जिसके बाद कैंपस में जमकर हंगामा हुआ. बता दें कि खराब व्यवस्था के कारण परीक्षा केंद्र पर छात्र की मौत को लेकर छात्रों में काफी गुस्सा है और छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. मृतक छात्र की पहचान अमित कुमार के रूप में की गई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, संत कबीर महाविद्यालय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट वन की परीक्षा आयोजित की जा रही है. गुरुवार को हिंदी विषय की परीक्षा हो रही थी, इसी दौरान परीक्षा हॉल में ही छात्र अमित की तबीयत अचानक बिगड़ गई और फिर उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र की मौत अत्यधिक गर्मी के कारण हुई है.

यह भी पढ़ें: INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक: मनोज झा का बयान-'हर पार्टी अपने ही नेता को...'

आपको बता दें कि छात्र की मौत की सूचना कॉलेज प्रबंधन की ओर से थाने को दी गई, जिसके बाद सदर एसडीओ डीएसपी और भारी संख्या में पुलिस बल परीक्षा केंद्र पहुंचे और नाराज छात्रों को समझाने की कोशिश की. वहीं, पुलिस ने छात्र अमित केशव को समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा जहां मृतक छात्र के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस घटना को लेकर छात्रों का गुस्सा अभी भी कम नहीं हुआ है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस संबंध में परीक्षा दे रहे छात्रों और उपस्थित कर्मियों ने बताया कि परीक्षा के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. फिलहाल इस घटना को लेकर आक्रोशित छात्रों का हंगामा अभी भी जारी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक छात्र के परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

HIGHLIGHTS

  • समस्तीपुर में परीक्षा के दौरान छात्र की मौत पर हंगामा
  • कॉलेज में जमकर तोड़फोड़
  • छात्र बोले- 'बेहोश पड़ा था बच्चा पर कोई नहीं आया देखने'

Source : News State Bihar Jharkhand

Samastipur News Samastipur Breaking News Samastipur police Samastipur Crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment