बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया वार्ड-1 मुहल्ला से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहांबुधवार को घर के कमरे में युवक का शव मिलने से इलाके में कोहराम मच गया. बता दें कि के शव को देखने से लग रहा था कि युवक की गला रेत कर हत्या की गई है. युवक की पहचान गांव के मोहम्मद नथुनी मियां के पुत्र मोहम्मद शहीद (35) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक 8 साल से कैंसर से पीड़ित था. इधर, घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि, युवक मोहम्मद शहीद बीमार होने के बाद अपने मुख्य मकान से अलग कमरे में रहता था. उसकी पत्नी इशरत बेगम और बच्चे दो महीने पहले मायके चले गए थे. इन दिनों वह अकेला था. बुधवार को जब काफी देर तक मोहम्मद शहीद का कमरा नहीं खुला तो दिन में करीब 12 बजे उसकी मां उसके कमरे में पहुंची, लेकिन जब कोई शोर नहीं हुआ तो उसने दरवाजा खोला तो देखा कि मोहम्मद शहीद का गला रेता हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है, शव देख संभव है कि युवक ने कैंसर के चलते गला गला रेत लिया और आत्महत्या की हो. हालांकि पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, लेकिन जख्म को देखकर लग रहा है कि यह अपने आप संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें: 27 साल बाद रामनवमी पर बिहारवासियों को मिली खुशी, आजाद हुए भगवान; लोगों ने कहा- 'ऐतिहासिक है आज का दिन'
मुंह के कैंसर से पीड़ित था युवक
आपको बता दें कि मृत युवक की पत्नी और उसके दो बच्चे हैं. दो माह पूर्व मोहम्मद शहीद की पत्नी इशरत व उसका एक बेटा व एक बेटी मायके चली गई थी. इस कारण मोहम्मद शहीद घर में अकेला ही रहता था. परिजनों का यह भी मानना है कि युवक ने खुद ही गला रेत लिया क्योंकि वह बीमारी के कारण काफी परेशान था. साथ ही लोगों का कहना है कि, ''मोहम्मद शहीद धूम्रपान करने का आदि था, जिस कारण उसे कैंसर रोग हो गया था. गांव से उठती दुर्गंध के कारण परिवार के लोग भी उससे दूर रहने लगे थे.'' खैर इन सभी मुद्दों पर पुलिस जांच कर रही है.
HIGHLIGHTS
- कैंसर पीड़ित युवक की मौत से हड़कंप
- 8 साल से कैंसर से था परेशान
- अब जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand