राजधानी पटना में ऑटो संचालकों की तरफ से हड़ताल किया गया है और आज इस हड़ताल का चौथा दिन है. जिसकी वजह से पटना की जनता को एक जगह से दूसरे जगह जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ऑटो चालक संघ की तरफ से ये साफ कहा जा रहा है. सरकार हमारे लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रही है. एक तरफ हमारे ऑटो स्टैंड को तोड़ा गया और दूसरी तरफ हमें कोई और जगह भी नहीं दी जा रही है. ऐसे में जब हम सड़कों पर ऑटो लगाते हैं तो हमें जबरन रोककर चालान काटा जाता है. ऑटो चालक संघ ने साफ कहा कि अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो कल पूरे बिहार में ऑटो बंद रहेगा. ऑटो चालकों की हड़ताल से सोमवार के दिन आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग जैसे तैसे एक जगह से दूसरी जगह पहुंचे.
हड़ताल पर ऑटो चालक
- टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने के विरोध में प्रदर्शन
- हड़ताल से आम लोगों को हो रही परेशानी
- पटना में चलते हैं लगभग 5 हजार ऑटो
- एक दिन में लगभग 4 लाख पैसेंजर करते हैं यात्रा
- पटना सिटी और पटना जंक्शन आने-जाने में काफी परेशानी
- राजेंद्र नगर, गुलजारबाग, कंकड़बाग, नाला रोड में लोग परेशान
क्यों हड़ताल पर हैं ऑटो चालक ?
- टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने के विरोध में प्रदर्शन
- ऑटो संघ स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था की कर रहे मांग
- यूनियन और निगम के बीच बातचीत रही बेनतीजा
- मेट्रो निर्माण के लिए टाटा पार्क-ऑटो स्टैंड की हो रही घेराबंदी
- ऑटो रिक्शा की पार्किंग नहीं होने से सड़क पर लगता है जाम
- सड़क पर ऑटो लगाने से पुलिस काट देती है चालान
HIGHLIGHTS
- पटना में ऑटो संचालकों की तरफ से हड़ताल
- ऑटो संचालकों की हड़ताल का चौथा दिन
- पटना में चलते हैं लगभग 5 हजार ऑटो
-
Source : News State Bihar Jharkhand