बिहार के वैशाली से रविवार को एक एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है, जो अब लोगों को हैरान कर रही है. दरअसल, वीडियो में एक युवक बिना किसी सुरक्षा के हाई वोल्टेज तार पर चलता नजर आ रहा है. उसी दौरान किसी ने युवक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो जिले के वैशाली के गोरौल इस्माइलपुर का है, जहां युवक जमीन से 50 फीट ऊपर पेड़ में फंसे तार को हटाता नजर आया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने तार पर चढ़ने से पहले कोई सेफ्टी बेल्ट भी नहीं लगाया हुआ था. हालांकि इस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रही, जिसके कारण कोई हादसा नहीं हुआ.
बारिश के कारण घंटों गुल रही बिजली
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि, ''शनिवार की रात तेज आंधी के कारण गोरौल इस्माइलपुर में हाईटेंशन तार पर एक पेड़ गिर गया, जिसके कारण घंटों बिजली गुल रही. लाइट नहीं होने के वजह से लोगों ने इलाके के ही एक लोकल मिस्त्री को रिपेयर के लिए बुला लिया. बिजली मिस्त्री बास की बनी सीढ़ी के सहारे बिजली के खंभे पर चढ़ गया. ऊपर चढ़कर बिजली मिस्त्री तार पर चलकर उस स्थान पर पहुंचा जहां से उसे पेड़ से तार अलग करना था. साथ ही युवक वहां पहुंच के पेड़ को तार से अलग किया.''
साथ ही बता दें कि तार पर चढ़ने से पहले युवक ने किसी भी तरफ का कोई सेफ्टी बेल्ट नहीं पहना था और ना ही कोई और सुविधा थी. इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल होगया. वहीं बिजली विभाग के जेई धीरज कुमार ने बताया कि, ''ये वीडियो अभी मेरे संज्ञान में आया है. अब इस वीडियो की जांच की जा रही. जांच के बाद उस युवक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इधर, गोरौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि, ''इस वीडियो के बारे में हमें भी पता चला है, लेकिन अभी तक बिजली विभाग की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद हम कार्रवाई करेंगे.''
Source : News State Bihar Jharkhand