बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की गला रेतकर हत्या कर दी. कारोबार के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और इसके बाद आरोपियों ने रविवार रात घटना को अंजाम दिया. यह मामला जिले के बरियारपुर ओपी क्षेत्र का है. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस ने आरोपी की पत्नी समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही आरोपी मो. मुबारक, जिसकी पहचान मो. गफ्फार अंसारी (35) के रूप में हुई, ने रविवार की रात बड़े भाई की गला रेत कर हत्या कर दी और भाग गया. दरअसल, बरियारपुर ओपी क्षेत्र के महमदपुर भोपत गांव निवासी मो. गफ्फार अंसारी अपने परिवार के साथ दुर्गापुर में रहता था. उसका छोटे भाई मो. मुबारक के साथ उसका विवाद चल रहा था.
इसे सुलझाने के लिए वह रविवार को दुर्गापुर से अपने घर आया, कल पूरे दिन गांव में पंचायती हुई, लेकिन विवाद नहीं सुलझा. इसके बाद रविवार की रात मो. गफ्फार खाना खाकर सोने चला गया. इसी बीच रात में मो. गफ्फार के छोटे भाई मो. मुबारक ने चाकू से उसका गला रेत दिया. साथ ही घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी घर छोड़कर फरार है. वहीं बरियारपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के इन 10 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, अगले तीन दिनों तक रहे सावधान
इसके साथ ही मो. गफ्फार के ससुर मो. जयनुद्दीन ने बताया कि, ''मेरे दामाद की दुर्गापुर में टायर की दुकान है. आरोपी मो. मुबारक भी उनके साथ दुर्गापुर में ही रहता था, उन्हीं के साथ कारोबार करता था. साथ ही 8 महीने पहले वह मुजफ्फरपुर लौटा था, कारोबार के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. कल मो. गफ्फार दुर्गापुर से घर लौटा था. रात में वो सो रहा था तभी मो. मुबारक ने चाकू से उसका गला रेत कर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद से वो फरार है.'' वहीं बरियारपुर ओपी प्रभारी चांदनी सावरिया ने बताया कि, ''आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. साथ ही पूछताछ करने के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. अब तक आवेदन नहीं मिला है, आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.''
HIGHLIGHTS
- मुजफ्फरपुर में हुई खून की होली
- छोटे भाई से अपने बड़े भाई की बेरहमी से की हत्या
- आरोपी की पत्नी समेत तीन हिरासत में
Source : News State Bihar Jharkhand