नालंदा में करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार के नालंदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शनिवार को करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मामला नगर थाना क्षेत्र के नईसराय मोहल्ले का है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Nalanda Accident

करंट लगने से युवक की मौत( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के नालंदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शनिवार को करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मामला नगर थाना क्षेत्र के नईसराय मोहल्ले का है. वहीं, मृतक की पहचान स्वर्गीय राम लखन सविता के 54 वर्षीय पुत्र विवेकानंद सविता के रूप में की गई है, जो चंडी प्रखंड के उत्तर मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. वहीं, इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि विवेकानन्द स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था, घर के बाहर अपनी बाइक में पोंछा लगा रहा था, तभी अचानक उसने अपना हाथ उठाया जो कटे हुए तार के संपर्क में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसे तुरंत इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसके साथ ही जैसे ही इस घटना की जानकारी सहकर्मियों को हुई तो शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई. करंट लगने से प्रधानाध्यापक की मौत की सूचना पाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि, विवेकानन्द बहुत ही होनहार प्राचार्य थे, उनके कार्यकाल में विद्यालय में बच्चों की संख्या काफी बढ़ गयी थी और सभी बच्चे गणवेश में विद्यालय आते थे. विवेकानन्द पढ़ाई के प्रति सदैव सचेत रहते थे। सविता की दो बेटियां हैं, एक बेटी जॉब करती है, जबकि दूसरी बेटी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों की चीख-पुकार से आसपास का माहौल गमगीन हो गया है.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के 19 जिलों में आज हो सकती है बारिश, वज्रपात की भी संभावना; जानें

साथ ही आपको बता दें कि, नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि घर के दरवाजे के पास करंट की चपेट में आने से अधेड़ गंभीर रूप से झुलस गया है, उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

HIGHLIGHTS

  • नालंदा में करंट लगने से युवक की मौत
  • परिजनों में मचा कोहराम
  • घटना को लेकर लोगों में खौफ

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Bihar Breaking News Crime Nalanda News Nalanda Breaking News Nalanda police Nalanda crime News Nalanda Murder
Advertisment
Advertisment
Advertisment