Advertisment

बिहार का कुख्यात अपराधी बंटी खान पटना में गिरफ्तार, 24 साल से पुलिस कर रही थी तलाश

बिहार से एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शुमार कुख्यात वांटेड अपराधी बंटी खान उर्फ ​​दानिश उर्फ ​​सर्वर हसनैन को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
notorious criminal Bunty Khan

अपराधी बंटी खान पटना में गिरफ्तार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार से एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शुमार कुख्यात वांटेड अपराधी बंटी खान उर्फ ​​दानिश उर्फ ​​सर्वर हसनैन को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बताया जाता है कि टॉप 10 अपराधी बंटी खान उर्फ ​​दानिश उर्फ ​​सर्वर हसनैन पटना सिटी क्षेत्र के खांचेकला थाना क्षेत्र के कमगहिया टोला का रहने वाला है, जिसने कम उम्र से ही अपराध की दुनिया में कदम रखा और खांचेकला थाना क्षेत्र में हत्या की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद उसने अपराध की दुनिया और पटना सिटी इलाके के अलावा सुल्तानगंज और दीघा में भी वारदातों को अंजाम देकर लोगों में खौफ फैलाया था.

यह भी पढ़ें: Durga Puja 2023: 60 साल पुराना है मां दुर्गा का यह मंदिर, यहां पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना; जानें

आपको बता दें कि इसको लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, कुख्यात वांछित टॉप 10 अपराधी बंटी खान उर्फ ​​दानिश उर्फ ​​सर्वर हसनैन 1999 से फरार था और दिल्ली में छिपा हुआ था. गिरफ्तार वांछित कुख्यात अपराधी पटना में एक दर्जन कांडों का अभियुक्त है, जिसकी तलाश पटना पुलिस के साथ-साथ बिहार एसटीएफ की विशेष टीम कर रही थी. कई वर्षों की निगरानी के बाद पुख्ता सूचना मिलने पर एसटीएफ की विशेष टीम और कंकड़बाग थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर टॉप 10 वांटेड कुख्यात अपराधी बंटी खान उर्फ ​​दानिश उर्फ ​​सर्वर हसनैन को कंकड़बाग के एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार कर लिया, जहां कुख्यात बंटी खान अपने गर्लफ्रेंड के साथ रेस्टुरेंट में खाना खा रहा था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई.

आपको बता दें कि पुख्ता सूचना पर एसटीएफ खाचेकला की विशेष टीम और कंकड़बाग थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर वर्षों से फरार अपराधी बंटी खान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं टॉप टेन इनामी अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी बंटी खान के मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि, ''टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.गिरफ्तार बंटी खान के खिलाफ पटना के खांचेकला, सुल्तानगंज और दीघा थाने में 10 मामले दर्ज हैं, जिसमें वह वर्षों से फरार था.'' वहीं इस मामले को लेकर सेंट्रल एसपी ने कहा कि, ''चूंकि वह जिले का टॉप 10 अपराधी था, इसलिए रिच जिले के बाहर अपराध करने में भी उसकी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल इस मामले की जांच एसटीएफ और पटना पुलिस कर रही है.''

HIGHLIGHTS

  • बिहार का कुख्यात अपराधी बंटी खान पटना में गिरफ्तार
  • 24 साल से पुलिस कर रही थी तलाश
  • गर्लफ्रेंड के साथ रेस्टुरेंट में खा रहा था खाना 

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News patna police bihar police Bihar Today News Patna Crime News Patna crime today Bihar criminal Bunty Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment