पुलिस पर जानलेवा हमला और सार्वजनिक रूप से उपद्रव करने के मामलें में पूर्व सांसद पप्पू यादव की आज बिहार की पटना हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान हाई कोर्ट ने जाप प्रमुख पप्पू यादव को अग्रिम जमानत दे दी है. जमानत की खबर मिलते ही समर्थकों में खुशी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार: अपहरणकर्ताओं को चकमा दे वापस अपने घर लौटा 5वीं का छात्र, जानें यहां सब
पप्पू यादव की सुनवाई जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह के नेतृत्व में की गई. जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह ने पप्पू यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर सभी पक्षों को सुनने के बाद यह फैसला दिया. साथ ही जाप प्रमुख को आगे से ऐसी हरकत फिर से नहीं दोहराने की सलाह दी.
दिया हलफनामा
उधर कोर्ट ने ऐसे मामलों में सामूहिक जुर्माना का प्रावधान को लागू करने के मामले पर सभी जिले के डीएम को हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि इस मामले पर 2 माह बाद फिर सुनवाई की जाएगी.
क्या था मामला ?
बता दें कि पिछले साल 21 दिसंबर को गर्दनीबाग में पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें पुलिस वालों को गम्भीर चोटें लगी और आम जनता को काफी परेशानी हुई थी. इसी मामले को लेकर कोर्ट में आज सुनवाई हुई और पप्पू यादव को जमानत मिली.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो