महागठबंधन के पक्ष में हवा बह रही है, तेजस्वी तय है : चिरंजीव राव

महागठबंधन के प्रत्याशी तेजप्रताप यादव (Tejashwi Yadav) के लिए चुनाव प्रचार कर लौटे चिरंजीव राव ने कहा कि महागठबंधन के पक्ष में हवा बह रही है और इस बार तेजस्वी तय है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Chiranjeev Rao

तेजस्वी यादव को सीएम पद पर तय मान रहे हैं चिरंजीव राव.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में जीत दर्ज करने के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी दौरान अन्य प्रदेशों के नेता भी बिहार में कैंप किए हुए हैं. हरियाणा के कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बिहार में चुनावी प्रचार कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के दामाद और हरियणा के रेवाड़ी क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक चिरंजीव राव लगातार बिहार में प्रचार कर रहे हैं. पिछले तीन दिनों से समस्तीपुर जिले के हसनपुर क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी तेजप्रताप यादव (Tejashwi Yadav) के लिए चुनाव प्रचार कर लौटे चिरंजीव राव ने कहा कि महागठबंधन के पक्ष में हवा बह रही है और इस बार तेजस्वी तय है.

यह भी पढ़ेंः बिहार के लोगों को 'जंगलराज' नहीं 'मंगलराज' चाहिए : अनुराग ठाकुर

विरासत में मिली राजनीति
लालू प्रसाद की बेटी अनुष्का के पति चिरंजीव राव को राजनीति विरासत में मिली. हरियाणा के मंत्री रहे और दिग्गज नेता अजय सिंह के पुत्र चिरंजीव कहते हैं कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी जिस तरह से अपनी चुनावी सभा में बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं, उससे युवा उनकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं. प्रधानमंत्री द्वारा 'जंगलराज के युवराज' कहे जाने पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि राजग के नेता इतिहास के बहाने चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे क्या करेंगे इसका खुलासा वे अपनी सभाओं में नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः शिवपाल यादव का दावा, BJP ने मुझे पार्टी में शामिल होने का दिया था प्रस्ताव

15 सालों में राजग नहीं दे सका नौकरी
भाजपा द्वारा 19 लाख लोगों को रोजगार देने के वादे के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 15 सालों से बिहार में राजग की सरकार है, उन्हें किसी ने नौकरी देने से रोका था क्या? हरियाणा के युवा नेताओं में शुमार राव कहते हैं कि चुनाव के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने साफ कहा कि तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में भी शामिल रहे हैं, राज्य के उपमुख्यमंत्री का पद भी संभाल चुके हैं, उस समय तो अपराधिक घटनाओं में कमी आई थी. उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू मुद्दों से भटकाकर चुनाव जीतना चाहती हैं, लेकिन बिहार की जनता इस चुनाव में अपना मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसी तरह बिहार की सत्ता में बने रहना चाहते हैं, उनके लिए गठबंधन, दल कुछ मायने नहीं रखता.

Nitish Kumar RJD Tejashwi yadav एमपी-उपचुनाव-2020 bihar-vidhan-sabha-chunav-2020 नीतीश कुमार तेजस्वी यादव महागठबंधन Mahagatbandhan Bihar Assembly Elections 2020 Chiranjeev Rao
Advertisment
Advertisment
Advertisment