बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद कई परीक्षाओं में पेपर लीक कराने वाला मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के बेटे डॉ. शिव ने किया है. शिव पेशे से खुद भी एक डॉक्टर हैं. पेपर लीक को लेकर हुई गिरफ्तारी पर शिव ने बताया कि उसकी मां ने 2020 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के हरनौत सीट से चुनाव लड़ा था. उसकी मां को लोजपा से टिकट मिला था. इस चुनाव में लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च हो गए, लेकिन उसकी मां चुनाव हार गई.
संजीव मुखिया के बेटे ने किया बड़ा खुलासा
शिव चाहता था कि वह अपनी मां को दोबारा से चुनाव में उतार सके, लेकिन उसके लिए मोटी रकम की जरूरत थी. पैसों के लिए ही उसने पेपर लीक का सोचा और फिर इसकी पूरी प्लानिंग की. केंद्रीय चनय परिषद के एक अधिकारी ने उसे जानकारी दी कि परीक्षा का प्रश्न पत्र कोलकाता के एक प्रिटिंग प्रेस में छपवाया जा रहा है. जिसके बाद उसने सीधा प्रिटिंग प्रेस से ही संपर्क साधा और उन्हें भी पैसों का लालच दिया. पैसों की लालच में आकर प्रिटिंग प्रेस वाले ने परीक्षा का प्रश्न पत्र दे दिया.
यह भी पढ़ें- बिहार में रेलवे ब्रिज तक पहुंचा बाढ़ का पानी, कई ट्रेनों को किया गया रद्द, कई गाड़ियां डायवर्ट
मां चुनाव हारी तो पेपर लीक का बनाया प्लान
डॉ शिव के पिता संजीव मुखिया बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में कई परीक्षाओं मं पेपर लीक करवा चुका है. वह पड़ोसी राज्य झारखंड, यूपी, बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी कई परीक्षाओं में पेपर लीक में शामिल है. जैसे ही इन राज्यों में सरकार कोई बहाली निकाली है.
देशभर में कई परीक्षाओं में कर चुका है पेपर लीक
यह गिरोह पेपर लीक की तैयारी में जुट जाता है. हर एक कैंडिडेट से पेपर के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है. यह गिरोह पूरी जानकारी निकालता है कि कौन सा विभाग परीक्षा का आयोजन कर रही है. संजीव मुखिया का नाम नीट 2024 पेपर लीक से भी जुड़ा हुआ है. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाशी कर रही है. हालांकि अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.