Advertisment

शराब के नशे में पकड़ा गया बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का अध्यक्ष

निर्मल सिंह सहित दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
शराब के नशे में पकड़ा गया बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का अध्यक्ष

निर्मल सिंह 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

Advertisment

बिहार में शराब पीने के आरोप में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात पटना पुलिस लाईन में शराब पीने और जमकर हंगामा करने के आरोप में निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इस दौरान पटना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी उनकी जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।

पुलिस ने निर्मल सिंह के साथ एक अन्य पुलिसकर्मी शमशेर खान को भी गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को निर्मल सिंह सहित दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के दफ़्तर में सीबीआई का छापा, लोक निर्माण विभाग में ग़लत नियुक्ति कराने का है आरोप

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों की चिकित्सीय जांच हुई, जिसमें एल्कोहोल होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। 

बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- सैनिकों के सिर काटने का मुद्दा: भारत ने कहा- सैनिकों के साथ हुई बर्बरता का हमारे पास है सबूत

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

liquor case Nirmal Singh
Advertisment
Advertisment