बिहार पुलिस में 1,275 सब इंस्पेक्टर के लिए भर्ती निकाली गई है. भर्ती में शामिल होने के लिए पहली योग्यता है कि आवेदक ग्रेजुएट हो अथवा ग्रेजुएट के समकक्ष शैक्षणिक योग्यता प्राप्त कर रखा हो. अभ्यर्थी आज यानि 5 अक्टूबर 2023 से आवेदन बीपीएसएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर कर सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2023 तय की गई है. कुल 1275 पदों पर सब इंस्पेक्टरों की भर्ती होनी है. बता दें कि काफी समय बाद बिहार पुलिस ने दारोगी की भर्ती निकाली है.
कितने पद, किस वर्ग के लिए
- कुल पदों की संख्या: 1275 पद
- अनारक्षित वर्ग के लिए: 441 पद
- एससी के लिए: 275
- एसटी के लिए: 16
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए : 238
- पिछड़ा वर्ग के लिए : 107
- पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए : 82
- ईडब्ल्यूएस के लिए : 111
- ट्रांसजेंडर के लिए : 5 पद आरक्षित है
कितने चरणों में होगी भर्ती प्रक्रिया?
- कुल तीन चरणों में भर्ती प्रक्रिया होगा
- सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा
- प्रीलिम्स के बाद मेन्स
- मेन्स एग्जाम के बाद फिजिकल टेस्ट होगा
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
कितनी है आयु सीमा?
- न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष
- अधिकतम 37 वर्ष
- आयु की गणना 01-08-2023 से होगी
- अनारक्षित (सामान्य) कोटे के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष
- महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष
- SC एवं ST के पुरुषों, महिलाओं और थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है
कितना देना होगा फीस: सभी वर्ग और राज्य के अभ्यर्थियों को 700/- आवेदन फीस देनी होगी. सभी के लिए आवेदन फीस एक समान रखी गई है. लेकिन बिहार की मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष व महिला, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग/ कोटि की महिला आवेदको व थर्ड जेन्डर के आवेदकों के लिए 400 रुपए आवेदन फीस के रूप में लिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- बिहार पुलिस ने निकाली भर्ती
- दारोगा के पदों के लिए निकाली भर्ती
- 1,275 सब इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती
Source : News State Bihar Jharkhand