बिहार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) द्वारा सहायक अभियंताओं की संविदा के आधार पर नियुक्ति मामले में सनी लियोनी के अव्वल आने वाले मामले में बिहार पुलिस कार्रवाई करने जा रही है. दरअसल विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार के निर्देश पर अपर सचिव इंद्रभूषण मे पटना के शास्त्री नगर में एफआईआर दर्ज करवाई है. पीएचईडी विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि इस प्रकरण से बिहार की छवि को नुकसान हुआ है. साथ ही सरकारी काम में बाधा डाली गई है. ऐसे लोगों के खिलाफ बिहार सरकार सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. इस मामले में पटना पुलिस को ठोस कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
पीएचईडी में सहायक अभियंता (जेई) के लिए संविदा पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें सनी लियोनी अव्वल आई हैं. मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी ने कुल 98.5 अंक (प्वाइंट) हासिल की है. सनी को एजुकेशन (शिक्षा) प्वाइंट में 73.50 अंक मिले हैं और एक्सपेरिएंस (अनुभव) प्वाइंट के रूप में 25 अंक प्राप्त हुए.
इस मामले के मीडिया में आने से यह खबर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. इस खबर पर अभिनेत्री सनी लियोनी ने भी ट्वीट कर लिखा, 'मैं बेहद खुश हूं कि दूसरी सनी ने इतना अच्छा स्कोर किया है.'
इधर, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'नीतीश की 'फर्जी शिक्षा, फर्जी डिग्री और फर्जी नियुक्ति' जैसी नीतियों के चलते अब बिहार में 'सनी लियोनी' ने जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में टॉप किया है. लगता है जनादेश लुटेरी डबल इंजन सरकार में डबल ईंधन का प्रयोग होने लगा है.'
ये भी पढ़ें: Video: दोस्तों के साथ मस्ती कर रही थीं सनी लियोन लेकिन तभी कुछ हुआ ऐसा कि उड़ गए सभी के होश
तेजस्वी के ट्वीट के बाद जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार भी तेजस्वी पर तंज कसने में देर नहीं की. नीरज ने कहा, 'खुद तो 10वीं पास हुए नहीं और उनके पिताजी (लालू प्रसाद) भी अपने कार्यकाल में चरवाहा स्कूल खोल शिक्षा से डिग्री दिलवा रहे थे. ऐसे में आपको क्या पता कि कैसे कोई परीक्षा या नियुक्ति होती है?' उन्होंने कहा कि नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. इसके बाद प्रमाणपत्रों की जांच होती है, तब नियुक्ति होती है.
गौरतलब है कि पीएचईडी में जेई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. आवेदन पत्र के साथ आए प्रमाणपत्रों के आधार पर विभाग ने इसका मेरिट लिस्ट जारी किया है. इसमें सनी लियोनी 98.50 फीसदी अंक हासिल कर अव्वल आई है. अव्वल आई सनी लियोनी के पिता का नाम लियोनी लियोनी है और उनकी एप्लिकेशन आईडी जेईसी-0031211 है.
Source : News Nation Bureau