सियासी गतिविधियों को लेकर चर्चा में रहने वाले राज्य बिहार की राजनीति में एक बार फिर घमासान मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू में लंबे समय चली आ रही खटपट के बाद दोनों पार्टियां कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं. ताजा घटनाक्रम देखते हुए बिहार में बड़े सियासी उलटफेर की भी उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, जानकारी के अनुसार आरजेडी और जेडीयू समेत सभी राजनीतिक दलों ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई, जिसके बाद कांग्रेस और वामदलों ने तेजस्वी यादव को समर्थन पत्र सौंप दिया है. माना जा रहा है कि तेजस्वी यह समर्थन पत्र नीतीश कुमार को सौंप देंगे, जिसके बाद बिहार में नई सरकार का गठन होगा.
Source : News Nation Bureau