डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने संभाला कृषि विभाग का कार्यभार, विकास को लेकर कही बड़ी बात

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, ''किसानों के सम्मान के लिए जो 77 परसेंट किसान खेती पर निर्भर हैं, उनके सम्मान के लिए भी बिहार में सरकार काम करेगी.'' वहीं, विजय कुमार सिन्हा को राजनीतिक बयानों से बचते दिखे.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Deputy CM Vijay Sinha

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Political News: एक तरफ जहां बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है, वहीं लगातार बयानों का दौर भी शुरू हो गया है. इस बीच उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज (7 फरवरी) कृषि विभाग का कार्यभार संभाल लिया. वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, ''हम खेती पर निर्भर 77 फीसदी किसानों के उत्थान के लिए काम करेंगे. हम लोग कृषि में अनुसंधान का काम करेंगे, जिससे किसानों का उत्थान होगा और किसान को फायदा मिलेगा, जो रोड मैप शुरू किया गया है, उसको हम धरातल पर लाने का काम करेंगे. अनुसंधान के माध्यम से किसानों के उत्थान के लिए हम लोग अथक प्रयास करेंगे, जिससे बिहार के किसानों को फायदा होगा.''

यह भी पढ़ें: BPSC: बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण का ऐलान, जानें पूरी जानकारी

'बिहार में राम राज्य स्थापित करने का काम करेंगे'- विजय सिन्हा

आपको बता दें कि आगे विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, ''किसानों के सम्मान के लिए जो 77 परसेंट किसान खेती पर निर्भर हैं, उनके सम्मान के लिए भी बिहार में सरकार काम करेगी.'' वहीं, विजय कुमार सिन्हा को राजनीतिक बयानों से बचते दिखे. वहीं खाद के कालाबाजारी को लेकर आगे कहा कि, ''देखिए अगर नीयत सही रहेगा तो सीमित साधन में भी हम अच्छा काम कर सकते हैं.'' 

इसके साथ ही आपको बता दें कि पहली बार एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार के शामिल होने के बाद विजय सिन्हा ने कहा कि, ''देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डबल इंजन की सरकार के साथ बिहार में राम राज्य स्थापित करने का काम करेंगे.'' साथ ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की मुलाकात को लेकर उन्होंने आगे कहा कि, ''बिहार सुशासन राज्य की तरफ चल पड़ा है.''

12 फरवरी को होगा कैबिनेट का विस्तार

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस पहल के बाद मंत्रियों को बिहार विधानसभा के बजट सत्र की तैयारी के लिए समय मिल जाएगा, जबकि बजट सत्र 12 फरवरी से शुरू होगा और 1 मार्च तक चलेगा. वहीं 12 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग और नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इससे पहले 12 फरवरी को 11.30 बजे बजट सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वहीं, विधान मंडल के सत्र के पहले दिन सरकार के द्वारा विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेगी और 13 फरवरी को विधान मंडल में बजट पेश करेगी. हालांकि, इस बार बजट सत्र बेहद छोटा होगा और सिर्फ 11 कार्य दिवसों में आयोजित किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने संभाला कृषि विभाग का कार्यभार
  • बताया विकास को लेकर NDA का रोड मैप
  • 12 फरवरी को होगा कैबिनेट का विस्तार

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Patna Breaking News Patna Hindi News Bihar political news Bihar Political Crisis Bihar Political Latest Update Deputy CM Vijay Sinha Bihar Political Crisis LIVE Updates Bihar Political vijay sinha bihar Agriculture Department Bihar Agriculture
Advertisment
Advertisment
Advertisment